Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को केवल 1 मैच मैजीत मिली है वहीं सीरीज का चौथा मैच ड्रा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर रखी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज को खत्म करने के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी हिस्सा लेने वाली है, जिसके लिए टीम ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। हाल में BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए जाने वाले ओपनर बल्लेबाजों को चुन लिया है, तो आइए हम आपको इन खिलाड़ियों के साथ-साथ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।
9 सितंबर 2025 से होगा Asia Cup 2025 का आगाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2025 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से किया जाने वाला है जो कि 17वां एशिया कप होने वाला है इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है।
इस टूर्नामेंट में भारती क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर 2025 को खेलने वाली है, जिसे आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट टीवी चैनल पर शाम 7:30 पर आसानी से देख सकते हैं। फैंस को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पाकिस्तान और भारत का मुकाबला देखने के लिए उत्साहित हैं।
गिल और राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस भारतीय टीम का चुनाव किया जाने वाला है उसमें ओपनर खिलाड़ियों के रुप में शुभमन गिल और केएल राहुल का नाम पहले नबंर पर बना हुआ है। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने बीते कुछ समय में भारतीय टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
इसी के साथ ही साल 2025 के IPL सीजन में भी दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से अपनी टीम के लिए काफी रन बनाए थे। उनके इसी प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में ओपनर बल्लेबाज के रुप में चुना गया है।
गिल और राहुल का ओपनिंग में प्रदर्शन
ओपनिंग बल्लेबाजों के रुप में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के प्रदर्शन के बात करें तो खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए T20 प्रारुप के कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें सभी मैच में गिल ने ओपनिंग करते हुए अपने खाते में कुल 578 रन जोड़े हैं। इसी के साथ ही इन 21 मैचों में खिलाड़ी ने अपने नाम 1 बार शतक और 3 बार अर्धशतक भी जड़ा है। जो कि गिल के बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन को दर्शाता है।
इसी के साथ ही केएल राहुल के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो केएल राहुल ने 54 मैचों में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कि है। जिसमें खिलाड़ी ने अपने खाते में कुल 1826 रन जोड़ने में सफल हुए हैं। इन 54 पारियों में खिलाड़ी ने 21 बार अर्धशतक भी जड़ा है।
संजू और अभिषेक का पत्ता हुआ साफ
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के लिए कई मैचों में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भी ओपनिंग करते हुए नजर आ चुके हैं, लेकिन ओपनिंग करने के दौरा उन्होंने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नही दिखाया है। IPL 2025 सीजन में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम कके लिए कुछ खास प्रदर्शन नही दिखाया है।
इसी कारण BCCI उन्हें ओपनर बल्लेबाज के रुप में नही चुनना चाहती है और उनके स्थान पर गिल और राहुल को मौका देना चाहती है। क्योकि यह दोनों ही खिलाड़ी बीते समय से काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।