Posted inक्रिकेट, न्यूज

WCL 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगा भारत का मुकाबला, टीम इंडिया ने खेलने से किया मना तो ऐसे होगा फाइनलिस्ट टीम का फैसला

WCL 2025 SEMIFINAL IND VS PAK
WCL 2025 सेमीफाइनल में भारत ने किया पाकिस्तान से न खेलने का फैसला, ऐसे होगा फाइनलिस्ट टीम का फैसला

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चूका है. भारतीय टीम पिछले साल इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी, लेकिन इस साल युवराज सिंह की इंडिया चैम्पियंस ने सभी को बेहद निराश किया. ग्रुप लीग में भारतीय टीम 5 में से केवल 1 मैच जीत सकी थी, लेकिन बाकी टीमों के खराब प्रदर्शन और पॉइंट्स टेबल के रोचक समीकरण की वजह से भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें फाइनल हो चुकी हैं. भारत के अलावा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम ने जगह बनाई है. वहीं सेमीफाइनल में भारत की भिडंत पाकिस्तान की टीम से होना तय है.

भारतीय टीम ने WCL 2025 सेमीफाइनल पाकिस्तान से खेलने से किया मना तो कैसे मिलेगा फाइनलिस्ट

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के अपने अंतिम मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज चैम्पियंस को 5 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. पुरे लीग मैच में ये एक मात्र मैच था जिसमे भारत को जीत नसीब हुई है. हालांकि भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में है और जीत की ये लय टीम इंडिया को एक बार फिर विजेता बना सकती है.

हालांकि भारतीय टीम का सामना इस सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम से होना है, ऐसे में अगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया तो फिर कौन सी टीम फाइनल में जाएगी ये बड़ा सवाल है. तो इस सवाल का जवाब है कि अगर भारतीय टीम नॉक आउट मुकाबले में खेलने से मना करती है, तो पाकिस्तान की टीम को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि टीम इंडिया जानबूझकर मैच नही खेलना चाहती है, तो इसका नुकसान भी भारतीय टीम को ही होगा और पाकिस्तान को वाकओवर दे दिया जाएगा.

इससे पहले भी 20 जुलाई को लीग मैच में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन, युवराज सिंह और हरभजन सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम से खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया था, लेकिन सेमीफाइनल में ऐसा होने पर पाकिस्तान की टीम को फाइनल का टिकट पकड़ाया जा सकता है.

WCL 2025 सेमीफाइनल शेड्यूल (एजबेस्टन, बर्मिंघम)

सेमीफाइनल-1:

  • इंडिया चैंपियंस vs पाकिस्तान चैंपियंस, 31 जुलाई, शाम 5 बजे (IST)

सेमीफाइनल-2:

  • साउथ अफ्रीका चैंपियंस vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 31 जुलाई, रात 9 बजे (IST)

ALSO READ: IND VS SA: रोहित कप्तान, ऑरेंज कैप विनर ड्राप, पर्पल कैप विजेता को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...