IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. ये टेस्ट सीरीज 1 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 सीरीज खेली जायेगी. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का ब्रह्मास्त्र पहली बार खेलते हुए नजर आएगा.
भारतीय टीम का ये नया बल्लेबाज इतना विस्फोटक है कि इसके सामने बांग्लादेश की पूरी टीम पानी मांगती हुई नजर आएगी. ये खिलाड़ी अकेले ही दम पर बांग्लादेश की गेंदबाजी को पूरी तरह से तहस नहस कर सकता है. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया को अकेले ही विजेता बना सकता है.
रिंकू सिंह को मिल सकता है बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को अभी टी20 सीरीज में मौका दिया जा रहा है, श्रीलंका दौरे पर उन्होंने 19वां ओवर करके भारत को मैच भी जिताया था. ऐसे में अब रिंकू सिंह को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है.
रिंकू सिंह को अगर भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलता है, तो ये बांग्लादेश (IND vs BAN) के बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे खबर से कम नही होगा. रिंकू सिंह चौके और छक्के मारने में माहिर हैं, ऐसे में वो टेस्ट क्रिकेट भी टी20 के स्टाइल में खेलते हुए दिखाई देंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ समय पहले कहा था कि भारतीय टीम अब अटैकिंग क्रिकेट खेलने में विश्वास रखता है.
रिंकू सिंह के आंकड़े हैं बेहद शानदार
रिंकू सिंह को हम ऐसे ही मौका देने की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके फर्स्ट क्लास मैचों में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. रिंकू सिंह का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास मैचों में बेहद ही शानदार रहा है. रिंकू सिंह ने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 54.70 की औसत और 71.59 के स्ट्राइक रेट से 3173 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने इस दौरान 7 शतक और 20 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू सिंह का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन है.
अगर भारत की जरूरत की बात करें तो भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर 5 पर एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है, जो टेस्ट से रन बनाने में माहिर हो साथ ही तेज गेंदबाजों एयर स्पिनरों को अच्छे से खेलना जानता हो. ऐसे में रिंकू सिंह परफेक्ट ऑप्शन नजर आते हैं. रिंकू सिंह का रिकॉर्ड स्पिनर और तेज गेंदबाजों के सामने बेहद शानदार रहा है.
रिंकू सिंह हमेशा ही विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रिंकू सिंह को पहली बार सभी ने आईपीएल 2022 में नोटिस किया था, इसके बाद इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जीता दिया और उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली.
ALSO READ: भारतीय टीम में कौन होगा अगला रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक ने इस गुमनान ऑफ स्पिनर का लिया नाम