Posted inक्रिकेट, न्यूज

करो या मरो टेस्ट में BCCI ने नई स्क्वाड किया ऐलान, बुमराह के बाद ऋषभ पंत बाहर, 29 साल का खिलाड़ी पहली बार हुआ शामिल

करो या मरो टेस्ट में BCCI ने नई स्क्वाड किया ऐलान, बुमराह के बाद ऋषभ पंत बाहर, 29 साल का खिलाड़ी पहली बार हुआ शामिल
करो या मरो टेस्ट में BCCI ने नई स्क्वाड किया ऐलान, बुमराह के बाद ऋषभ पंत बाहर, 29 साल का खिलाड़ी पहली बार हुआ शामिल

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथा टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन लिया. जिसके लिए जडेजा और वाशिंगटन को पूरा श्रेय दिया जा रहा है. इस मैच में दोनों खिलाड़ी ने शतक ठोक कर भारत को हार से  बचा लिया और जीत छीन लिया. अब अगला मैच पांचवा टेस्ट मैच है जहाँ दोनों टीम के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम जीत कर सीरीज 2-2 से ड्रा करना चाहेगी. वही इंग्लैंड ड्रा करके यह जीत कर सीरीज कब्ज़ा करना चाहेगी. भारत इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहा है. इसलिए पांचवा मैच बेहद अहम होने वाला है.

करो या मरो टेस्ट से ऋषभ पंत हुए बाहर

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच ओवल के मैदान में खेला जायेगा. इस मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है और ऑफिसियली वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके है. बीसीसीआई ने पंत को लेकर प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाएं पैर में लगी चोट की वजह से ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर में हो गया था. क्रिस वोक्स की गेंद पर अंगूठे में चोट लागी इसके बाद से ही सबके मन में ये सवाल था कि वह आखिरी टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, लेकिन इसको लेकर बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि पंत अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.

29 साल का यह खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया में हुआ शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के बाहर होने पर भारत को यह बड़ा झटका लगा है. पंत का अब तक यह सीरीज शानदार रहा था, अब तक उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 479 रन की पारी खेली है. अब वह बाहर हो चुके है. उनकी जगह  विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है.

टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. जगदीशन ने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भाग लिया था . उन्होंने अपने आखिरी मैच में 81 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनको पहली बार टीम में शामिल किया है. अब तक 52 प्रथम श्रेणी मैच में 47.50 की औसत के साथ 3373 रन बनाए हैं. उन्होंने 10 शतक के अलावा 14 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं.

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर)

ALSO READ:जडेजा से बेन स्टोक्स के विवाद और हाथ ना मिलाने पर शुभमन गिल ने लगा दी लंका, दिया करारा जवाब

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...