Nitish Reddy: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन इस मैच के अब तक 4 मैचों में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. भारतीय टीम इस दौरे पर चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) चौथे टेस्ट मैच से चोटिल होने की वजह से बाहर हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई थी कि वो आईपीएल 2026 (IPL 2026) से ठीक पहले काव्या मारन (Kavya Maran) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का साथ छोड़ सकते हैं, भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी ने इस मामले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Nitish Reddy ने SRH का साथ छोड़ने पर कही ये बात
नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने जब से भारत के लिए डेब्यू किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से ही इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के टेस्ट फ़ॉर्मेट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया था और इस डेब्यू दौरे पर ही उन्होंने भारत के लिए एक मैच बचाने वाली पारी खेलते हुए अर्द्धशतक जड़ा था.
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भविष्य के स्टार के रूप में देखा जा रहा है. नीतीश रेड्डी को असल पहचान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिलाई है. ऐसे में जब नीतीश रेड्डी के सनराइजर्स छोड़ने की खबर सामने आई तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा
“मैं शोर-शराबे से दूर रहना पसंद करता हूं, लेकिन कुछ बातें स्पष्ट होनी जरूरी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेरा रिश्ता विश्वास, सम्मान और सालों के साझा जुनून पर आधारित है. मैं हमेशा इस टीम के साथ खड़ा रहूंगा.”
आईपीएल 2026 के लिए SRH ने उन्हें 6 करोड़ में किया रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 से पहले जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमे से सिर्फ 2 खिलाड़ी ही भारतीय थे, जिसमे अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल था. नीतीश कुमार रेड्डी को काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था.
आईपीएल 2025 में नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा, इस आलराउंडर खिलाड़ी ने इस सीजन 13 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 182 रन ही निकले. इस दौरान नीतीश रेड्डी नंबर 5 से नंबर 7 के बीच बल्लेबाजी करते नजर आए, ऐसे में उनके पास ज्यादा रन बनाने का मौका नही था.