Posted inक्रिकेट, न्यूज

श्रेयस (कप्तान), गिल, पंत और सूर्या की छुट्टी, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, 2 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

Asia Cup 2025 Team India BCCI

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले इस टूर्नामेंट को न खेलने का फैसला किया था, लेकिन बाद में बीसीसीआई अपने फैसले से पलटी और पहले एशिया कप 2025 की मीटिंग अटेंड किया और उसके बाद अब एशिया कप 2025 खेलने की भी हामी भर दी है, जिसके बाद एशिया कप के लिए शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule) का ऐलान हो गया है.

भारतीय टीम अपने मुकाबला 10, 14 और 19 सितंबर को खेलने वाली है. पहला मैच भारत का ओमान से होगा, उसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान और तीसरा मैच यूएई से होगा. टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की वजह से इस बार एशिया कप टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाना है. इसके लिए बीसीसीआई ने अब टीम का चयन करने की तैयारी शुरू कर दी है.

Asia Cup 2025 में श्रेयस अय्यर हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन पिछले 2 सालों में बेहद शानदार रहा है. पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर (KKR) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का विजेता बनाया, उसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए कप्तानी की और टीम को हर बार लगभग फाइनल में पहुंचाया.

श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना कप्तान बनाया और अनुभवी खिलाड़ियों के न होने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की टीम को फाइनल तक पहुंचाया, जहां उनकी टीम को रोमांचक मुकाबले में आरसीबी (RCB) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब तक भारतीय टीम के कप्तान थे, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 से संन्यास लेने के बाद जैसे ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के कोच बने उन्होंने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया, बतौर कप्तान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नही बन रहा जगह

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह बनती हुई नही दिख रही है. शुभमन गिल बतौर ओपनर और नंबर 3 पर इस फ़ॉर्मेट में खेलते हैं, जबकि बतौर ओपनर टीम के पास अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन मौजूद हैं, ऐसे में गिल की जगह टीम इंडिया में नही बन रही है.

बात करें ऋषभ पंत की तो उनकी भी जगह भारतीय टीम में बनती हुई नही दिख रही है, क्योंकि इस फ़ॉर्मेट में भारत के पास संजू सैमसन (Sanju Samson) बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है, वहीं बल्लेबाजी में अगर तिलक वर्मा (Tilak Varma) को जगह देनी है, तो ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

Asia Cup 2025 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा.

ALSO READ: IND vs SA: श्रेयस कप्तान, गिल उपकप्तान, शिवम दुबे-ईशान को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...