Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 29 साल के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में किया गया शामिल

Team India IND vs ENG Ajit Agarkar Gautam Gambhir
IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 29 साल के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में किया गया शामिल

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत खेली जा रही है. 3 मैचों के बाद टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 1-2 से पीछे है, वहीं चौथे टेस्ट मैच का आज अंतिम दिन का खेल खेला जाना है, जहां पहली पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वापसी करने में लगी हुई है.

0 पर 2 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की है और तीसरे विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी लगाई है. भारतीय टीम इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन करते आई है, लेकिन अब टीम इंडिया चोट से जूझ रही है, टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, वहीं 5वें टेस्ट मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया गया है.

ऋषभ पंत के जगह 29 साल के इस खिलाड़ी को Team India में मौका

भारतीय टीम (Team India) में ऋषभ पंत की जगह 29 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया गया है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स कर लिए आईपीएल में धमाल मचाने वाले एन जगदीशन हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें 6 हफ्ते के लिए आराम का सलाह दिया गया है, भारतीय टीम (Team India) को 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेलना है, जिसके लिए अब टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को मौका दिया गया है.

ईशान किशन के मना करने के बाद एन जगदीशन को मिला मौका

रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ईशान किशन की तरफ देख रहे थे. ईशान किशन से बीसीसीआई ने संपर्क किया और 5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड जाने को बोला, लेकिन ईशान किशन ने बीसीसीआई को बताया कि अभी वो एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं, ऐसे में वो 5वें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे.

बीसीसीआई ने इसके बाद एन जगदीशन से संपर्क साधा और उन्हें इंग्लैंड भेजने का फैसला किया. अब एन जगदीशन को अधिकारिकतौर पर 5वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया गया है. एन जगदीशन का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए में बेहद शानदार रहा है, वहीं टी20 में भी उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं.

एन जगदीशन के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3373 तो लिस्ट ए में 2728 रन दर्ज हैं, वहीं टी20 में उनके नाम 1475 रन हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए किसी भी फ़ॉर्मेट में डेब्यू नही किया है.

ALSO READ: Asia Cup 2025 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...