Posted inक्रिकेट, न्यूज

बड़ी खबर: Asia Cup 2025 का शेड्यूल हुआ घोषित, 9 सितंबर को होगा पहला मैच, 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान का सामना

Aisa Cup 2025 India and Pakistan
बड़ी खबर: Asia Cup 2025 का शेड्यूल हुआ घोषित, 9 सितंबर को होगा पहला मैच, 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान का सामना

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आयोजन पर लगने वाले काले बादल अब छट चुके हैं. एशिया कप 2025 के आयोजन और फाइनल मैच की तारीफ़ सामने आई है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा. एशिया कप 2025 इस बार 20 दिनों में खेला जाएगा, जिसमे 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

भारत (Team India) इस टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन दुबई में होगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट के पहले और अंतिम मैच पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मोहर लगा दी है.

मोहसिन नकवी ने पोस्ट करके Asia Cup 2025 पर दी ये जानकारी

एसीसी के अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमे उन्होंने टूर्नामेंट के पहले और अंतिम मैच के डेट को कन्फर्म किया है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत के आपसी सम्बंध की वजह से ये टूर्नामेंट खेला जाना मुश्किल नजर आ रहा था.

भारत ने ढाका जाकर एसीसी की मीटिंग अटेंड करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान ने भी भारत का साथ देते हुए टूर्नामेंट से दुरी बना ली थी. हालांकि पिछले दिन बीसीसीआई ने कहा कि वो ऑनलाइन इस मीटिंग को अटेंड करने के लिए राजी है और भारत की तरफ से राजीव शुक्ला ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया.

इसके बाद अब एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमे उन्होंने लिखा कि

“मुझे यूएई में खेले जाने वाले पुरुष एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तारीख की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. यह शानदार टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर 2025 के बीच खेला जाएगा. पूरा शेड्यूल जल्‍द ही आएगा.”

Asia Cup 2025

3 बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान का भिडंत

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब हो गये थे, भारत सरकार ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमे भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी कैम्प पर हमला करके उन्हें नेस्तानाबूद कर दिया था, इसी के साथ दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गये थे.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस  टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जायेंगे, इन 8 देशों में  भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और ओमान के नाम शामिल हैं. इन 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा, ऐसे में उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है.

ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने हो सकती है, जहां दोनों टीमों के बीच पहला मैच ग्रुप लीग में खेला जा सकता है, तो वहीं दूसरी बार दोनों टीमें सुपर 4 राउंड में भीड़ सकती हैं. इसके साथ ही अगर दोनों देश फाइनल में जगह बनाते हैं, तो एक बार फिर इनका आमना-सामना हो सकता है.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जा सकता है, क्योंकि टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के पहले खेला जा रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट से दूर रह सकते हैं.

ALSO READ: England टेस्ट सीरीज में नहीं बचा इन 3 खिलाड़ी का करियर! सीरीज खत्म होते संन्यास का ऐलान करेंगे ये तीन खिलाड़ी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...