Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्या की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी

Asia Cup 2025 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्या की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी
Asia Cup 2025 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्या की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी

Asia Cup की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस साल सितंबर की शुरुआत में Asia Cup का आयोजन किया जाएगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग की वार्षिक बैठक के दौरान एशिया कप को लेकर के हर झंडी दे दी है और इसी के साथ Asia Cup में पाकिस्तान की मौजूदगी होने के चलते ही है टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत भी खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।  लेकिन इस भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि एशिया कप में भारतीय टीम के किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस एशिया कप में कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे।

Asia Cup भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर

बात अगर Asia Cup में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की बात करें तो एक बार फिर से शुभमन T20 टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे जबकि ओपनिंग ऑर्डर्स में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर ओपनिंग करती हुई दिखाई दे सकती है। बात अगर नंबर तीन की करें तो तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मैदान पर उतर सकते हैं और चौथे नंबर पर एक बार फिर से मैदान पर डटकर गेंदबाजों का सामना करते हुए नजर आएंगी। जबकि नंबर पांच पर तिलक वर्मा मौजूद है और नंबर 6 पर रिंकू सिंह बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ऑलराउंडर के साथ इन गेंदबाजों को मौका

बात अगर टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की करें तो हार्दिक पांड्या मैदान पर बल्ले और गेंद से यह जिम्मेदारी निभाते हुई नजर आ सकते हैं। जबकि उनके साथ टीम में अक्षर पटेल भी और राउंड के तौर पर नजर आएंगे। बात अगर टीम में गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह एशिया कप में टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट संभालते हुए नजर आएंगे।

जबकि तीसरे पेसर के रूप में हार्दिक पांड्या भी टीम में मौजूद रहेंगे। स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को मौका मिल सकता है। हालांकि जसप्रीत बुमराह को आगामी सीरीज देखते हुए टीम से आराम दिया जा सकता है।

गिल और पांड्या में से कोई एक होगा कप्तान

दरअसल भारतीय टीम में T20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव का सितंबर तक फिट होना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में बीसीसीआई हार्दिक पांड्या या फिर गिल को टीम के कप्तानी सौंप सकती है। गिल को हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है और वह आईपीएल में गुजरात की भी कप्तानी करते हुए दिखाई देते हैं। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि बीसीसीआई एक बार फिर से गिल पर विश्वास दिखाकर उन्हें टीम का कप्तान बन सकती है तो वही अक्षर पटेल टीम में उसे कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

Read More : श्रेयस, गिल की एंट्री, ईशान-यशस्वी ओपनर, सूर्या कप्तान Asia Cup 2025 को लेकर Team India के सिलेक्शन पर लगी मोहर!

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...