Posted inक्रिकेट, न्यूज

शर्म करो अंग्रेजों….मैच जीतने के लिए भूले खेल भावना, पहले ऋषभ पंत की टांग तोड़ी फिर बार-बार उसी पर किया प्रहार

Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस दौरान इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) भारत से कहीं आगे नजर आ रही है, इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी के आधार पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं इसके पहले तीसरे मैच को भी इंग्लैंड ने अपने नाम किया था.

इंग्लैंड की टीम मैच जीतने के लिए खेल भावना तक भूल चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ गलत किया तो वहीं अब चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ इंग्लैंड के कप्तान और गेंदबाजों ने शर्मनाक हरकत की है.

Rishabh Pant के चोटिल पैर पर बार-बार इंग्लैंड ने किया हमला

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन चोटिल हो गये थे, दरअसल ऋषभ पंत के पैर पर क्रिस वोक्स की एक गेंद लगी,जिसके बाद ऋषभ पंत का पैर कट गया वो सही से खड़े तक नही हो पा रहे थे. ऐसे में फिजियो को मैदान में बुलाया गया और उन्होंने ईलाज किया, लेकिन वो फिर भी खड़े होने में असमर्थ थे और उन्हें एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इसके बाद स्कैन के लिए भेजा गया, जहां उनका स्कैन किया गया और फिर डॉक्टर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को सलाह दिया कि वो 6 हफ्ते के लिए आराम करें, लेकिन ऋषभ पंत ने दूसरे दिन मैदान में उतरने का फैसला किया क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी, ऋषभ पंत ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और भारत के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया.

हालांकि इस दौरान अंग्रेजो ने खेल भावना को नजरअंदाज किया और लगातार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के उसी पैर पर वार किया जो चोटिल था, इसके अलावा जब वो रन के लिए दौड़ रहे थे तो अंग्रेज खिलाड़ी उनके उपर ही थ्रो कर रहे थे यहां तक कि इंग्लिश खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत के उसी पैर को टारगेट कर रखा था.

जसप्रीत बुमराह के साथ भी की थी यही हरकत

इंग्लिश टीम ने यही हरकत तीसरे मैच के दूसरी पारी में किया था. तीसरे मैच में भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला था, भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत किया, लेकिन जल्द ही टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बिखर गया और भारतीय टीम लड़खड़ा गई और हार के करीब पहुंच गई. हालांकि रविंद्र जडेजा एक छोर पर खड़े रहे और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करते रहे.

अंग्रेज खिलाड़ी इस दौरान जानबूझकर जसप्रीत बुमराह के कंधे और उंगली पर गेंद मार रहे थे, जिससे वो चोटिल होकर जल्द आउट हो जाए और इंग्लैंड मैच जीत जाए, इसके साथ ही वो आगे के मैचों में भारत के लिए गेंदबाजी न कर सकें.

ALSO READ: भारत-इंग्लैंड के बीच TEAM INDIA के इस धाकड़ ने किया संन्यास का ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाई रनों की झड़ी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...