Posted inमनोरंजन, न्यूज

RO पानी और ₹25,000 के गद्दे पर सोने वाली गाय का दूध पीती हैं नीता अंबानी और उंनका परिवार, 1 लीटर की कीमत जान उड़ जायेंगे होश

RO पानी और ₹25,000 के गद्दे पर सोने वाली गाय का दूध पीती हैं नीता अंबानी और उंनका परिवार, 1 लीटर की कीमत जान उड़ जायेंगे होश

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और उनके परिवार के बारे में बच्चा-बच्चा परिचित है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लग्जरी लाइफ के बारे में तो सब सुना होगा. अंबानी के बच्चो की शादी के चर्चे तो सब सुने है. लेकिन खुद उनके घर के खान पान के बारे में सुन कर चौक जायेंगे. महंगा घर और महंगी गाड़ियाँ तो सबने देखी है. लेकिन उनके परिवार किस गाय की दूध पीती है यह सुनकर चौक जायेंगे. उनका रख रखाव सबसे महंगा है.  एक रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी के परिवार एक विदेशी नश्ल की गाय की दूध पीतें है. आइये जानिए इस ख़ास नश्ल की गाय के बारे में..

इस ख़ास नस्ल की गाय की दूध पीती है नीता अंबानी

मुकेश अंबानी और उनका परिवार रहने और खान-पान में ही साबसे खास ध्यान दिया जा जाता है. अंबानी के घर जिस गाय का दूध पिया जाता है उस गाय का नाम होलस्टीन-फ्रीज़ियन गाय मूल रूप से यूरोप की नस्ल है और इसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायों में गिना जाता है. अभी तक आपने साहिवाल या देशी गाय ही सुने होंगे लेकिन इस गाय का दूध बड़े लोग ही पीते है. यह गाय दूध भी ज्यादा देती है जिसमे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा पाया जाता है. इसी गाय के दूध का सेवन अंबानी का परिवार भी करता है.

RO का पानी और गद्दे पर सोती है गाय

बात करें इस गाय की देखभाल का तो आप भी सुनकर हैरान ही होंगे. इस ख़ास गाय ध्यान भी अलग तरीके से रखा जाता है. इसको पीने का पानी RO पानी दिया जाता है. वही खाने पर भी स्पेशल ध्यान रखा जाता है. ताकि किसी भी चीज इन्फेक्शन से बच सके और सही तरह की दूध मिल सके. सोने के लिए भी खास तरह की व्यवस्था और ध्यान दिया जाता है.

इस डेयरी का दूध पीता है अंबानी परिवार

आपको एक बात और बता दे की जिस डेरी का दूध अम्बानी परिवार पिता है  वह भाग्य लक्ष्मी डेयरी है. वहा से अमिताभ बच्चन भी दूध लेते है, और इस डेरी का नाम है भाग्य लक्ष्मी डेरी. यहाँ पर और भी बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर भी अपने लिए दूध मंगवाते है लेकिन इस दूध की कीमत बहुत ज्यादा होती है.

ALSO READ:बॉलीवुड की इन टॉप अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं MS Dhoni, एक अभिनेत्री के कहने पर दे दी थी अपने बालों की कुर्बानी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...