Hashim Amla:क्रिकेट का इतिहास भारत के आजादी से पहले का है, पहले ये खेल इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें ही खेलती थीं. इसके बाद 1983 से भारत ने कपिलदेव (Kapil Dev) की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीतकर विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई. अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला (Hashim Amla) ने विश्व के 3 सबसे घातक बल्लेबाज चुने हैं.
हाशिम अमला ने जिन 3 बल्लेबाजों को चुना है, उसमे भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल है, लेकिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में जगह बनाने से चूक गए हैं. आइए जानते हैं हाशिम अमला ने किन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह दी है.
Hashim Amla की लिस्ट में शामिल हैं ये 3 खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में दुनिया के 3 सबसे घातक बल्लेबाज चुने हैं. हाशिम अमला की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का है, वहीं दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स का शामिल है.
वहीं हाशिम अमला की इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का नाम शामिल है, हाशिम अमला ने अपनी लिस्ट में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को जगह नही दी है, वैसे जब भी महान खिलाड़ियों की बात होती है, तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम जरुर शामिल होता है.
Hashim Amla picks his Top 3 Best Batsman of All Time: (Star Sports).
– Virat Kohli.
– Ab De Villiers.
– Viv Richards. pic.twitter.com/G5GallrpHb— Tanuj (@ImTanujSingh) July 20, 2025
हाशिम अमला के नाम दर्ज हैं 18 हजार से अधिक रन
हाशिम अमला (Hashim Amla), पाकिस्तान मूल के हैं, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के लिए किया था. हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट और 181 वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका का टी20 में भी प्रतिनिधित्व किया है. हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 44 टी20 मैच खेले हैं.
हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट मैचों में 9282 रन बनाए हैं, जिसमे 28 शतक और 41 अर्द्धशतक उनके नाम दर्ज हैं, वहीं 181 वनडे मैचों में हाशिम अमला ने 49.46 की औसत से 8113 रन बनाए हैं, इस फ़ॉर्मेट में हाशिम अमला के नाम 27 शतक और 39 अर्द्धशतक जड़े हैं. हाशिम अमला ने टी20 में 44 मैच खेले और 1277 रन बनाए हैं, इस दौरान टी20 में हाशिम अमला ने 1 शतक और 8 अर्द्धशतक जड़े हैं.