Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: इंग्लैंड टीम ने बीच सीरीज में बदला कप्तान, शानदार प्रदर्शन के बावजूद कप्तान हुए बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

IND VS ENG SHUBMAN GILL AND BEN STOKES
IND vs ENG: इंग्लैंड टीम ने बीच सीरीज में बदला कप्तान, शानदार प्रदर्शन के बावजूद कप्तान हुए बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

IND vs ENG: युवा भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है. इस सीरीज (IND vs ENG) का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया, जहां भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा और अब टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. भारतीय टीम को अगर ये सीरीज जीतना है, तो बाकी के दोनों मैचों में जीत हासिल करना होगा.

भारतीय सीनियर्स टीम और इंग्लैंड सीनियर्स टीम (IND vs ENG) के अलावा दोनों देशों की महिला टीम और अंडर-19 टीम भी आमने-सामने है. इस दौरान भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को यूथ वनडे सीरीज में 3-2 से में शिकस्त दी. वहीं भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को हार के मुहाने पर खड़ा कर दिया था, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान के शानदार प्रदर्शन की वजह से मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने बदला अपना कप्तान, भारतीय मूल के 2 खिलाड़ियों की एंट्री

इंग्लैंड अंडर-19 टीम पहले टेस्ट मैच में हार के करीब खड़ी थी, लेकिन टीम के कप्तान हमजा शेख के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की टीम इस हार को टालने में सफल रही थी. वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान एक बार फिर किया गया है और इस टीम से इंग्लैंड की टीम से कप्तान हमजा शेख की न सिर्फ कप्तानी छिनी गई है, बल्कि उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है.

इंग्लैंड अंडर-19 टीम भारत के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है और इसी वजह से इस सीरीज से कप्तान को बाहर किया गया है, वहीं माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है, लेकिन एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को एक और मौका दिया गया है. इसके साथ ही भारतीय मूल के आर्यन सावंत और जय सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है.

इस टीम में पिछले बार 5 एशियाई मूल के खिलाड़ी थे, लेकिन इस बार सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है, वहीं काउंटी क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड की टीम में जगह दिया गया है. इस टीम की कमान थॉमस रीव को सौंपी गई है, जो समरसेट के लिए खेलते हैं, इस टीम में सभी खिलाड़ी किसी न किसी काउंटी टीम का हिस्सा हैं.

IND vs ENG दूसरे यूथ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम 

थॉमस रीव (समरसेट – कप्तान), राल्फी अल्बर्ट (सरे), विल बेनिसन (यॉर्कशायर), बेन डॉकिन्स (केंट), रॉकी फ्लिंटॉफ (लंकाशायर), एलेक्स फ्रेंच (सरे), एलेक्स ग्रीन (लीसेस्टरशायर), जो हॉकिन्स (डर्बीशायर), जैक होम (वॉर्सेस्टरशायर), बेन मेयस (हैम्पशायर), जेम्स मिंटो (डरहम), आर्यन सावंत (मिडलसेक्स), जय सिंह (यॉर्कशायर), एडम थॉमस (सरे)।

IND vs ENG दूसरा यूथ टेस्ट शेड्यूल

इंग्लैंड पुरुष अंडर-19 बनाम भारत पुरुष अंडर-19 का ये मैच द एम्बेसडर क्रूज़ लाइन ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में 20-23 जुलाई के बीच खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच इस सीरीज का अंतिम मैच है, ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिस करेंगी. इसके लिए दोनों टीमें अपनी पूरी जी जान लगा देंगी.

ALSO READ: 1-2 से सीरीज में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की जगह मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में एंट्री

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...