Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बिना उतरी है. इस सीरीज से पहले विराट कोहली और भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसकी वजह से टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है.
वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी अपनी चोट से पूरी तरह से फिट नही हुए हैं, ऐसे में उन्हें इस सीरीज से बाहर रखा गया है. मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे, लेकिन चोट से वापसी के बावजूद वो अब तक पूरी तरह से फिट नही हो पाए हैं, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर देखने को मिल रहा है, हालांकि अब मोहम्मद शमी को लेकर एक खुशखबरी है.
Mohammed Shami को इस टीम में मिला मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन अर्शदीप सिंह को पहले 3 मैचों में खेलने का मौका नही मिला और अब उन्हें लेकर खबर आ रही है कि अर्शदीप सिंह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये हैं और उनका आगे के मैचों में खेलना मुश्किल है.
इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें खेलने का मौका मिला. हालांकि मोहम्मद शमी का प्रदर्शन इस दौरान कुछ खास नही रहा.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इसके बाद आईपीएल में सनराजर्स हैदराबाद की टीम में देखा गया, लेकिन चोट की वजह से वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. हालांकि अब उनके टीम में आने की खबर आ रही है, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने आगामी घरेलू सत्र के लिए मोहम्मद शमी का नाम 50 संभावित खिलाड़ियों में रखा है, ऐसे में माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी या तो पूरी तरह से फिट हैं या फिर जल्द ही फिट होने वाले हैं.
मोहम्मद शमी के दुलीप ट्रॉफी में ईस्ट ज़ोन के लिए भी खेलने की सम्भावना है, मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया को काफी खल रही है. ऐसे में उनका फिट होना भारत के लिए काफी अच्छी खबर है.
अर्शदीप सिंह की जगह Mohammed Shami को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गये हैं ऐसे में उनका चौथा और 5वां टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है. ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह 5वें टेस्ट मैच से आराम लेते हैं, तो उनकी जगह टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को एक तेज गेंदबाज की जरूरत होगी. ऐसे में अगर अर्शदीप सिंह को भारत भेजा जाता है, तो मोहम्मद शमी का इंग्लैंड का वीजा लग सकता है.
मोहम्मद शमी को अगर इंग्लैंड के खिलाफ फिटनेस की वजह से मौका नही मिलता है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. इसके पहले मोहम्मद शमी को खुद को घरेलू क्रिकेट में खेलकर साबित करना होगा. मोहम्मद शमी को अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है.