क्रिकेट में विकेटकीपिंग बल्लेबाज में एक नाम सब ने सूना होगा. ना सिर्फ सुना होगा बल्कि उनका नाम महान विकेटकीपर बल्लेबाज में गिना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट अपने समय के महान विकेटकीपर बल्लेबाज में से के है उनका नाम आज भी इस लिस्ट में में सबसे आगे है. लेकिन उन्होंने अब खुद दुनिया के टॉप 3 विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम लिया. उन्होंने इस लिस्ट में एक दिग्गज का नाम लेकर सबको चौका दिया.
उन्होंने एक नाम भारत के दिग्गज का भी लिया. एडम गिलक्रिस्ट ने एक नाम ऐसा भी अबताया जिनसे वह खुद प्रेरित हो कर विकेटकीपिंग करते रहे. आइये जानते वो तीन विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम जो दुनिया में है टॉप तीन.
एडम गिलक्रिस्ट ने चुना टॉप 3 विकेटकीपर बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टॉप 3 में एक नाम भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को भी रखा. लेकिन धोनी का नाम लेनी से पहले उन्होंने एक विकेट विकेटकीपर को उनसे पहले रखा. ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रॉडनी मार्श का नाम लिया. गिलक्रिस्ट ने उनको अपना आदर्शं चुना. वही उन्होंने विश्व कप विजेता धोनी की शांत और धैर्य की सराहना की और तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा के साथ अपने टॉप 3 को पूरा किया.
गिलक्रिस्ट ने इन्हें बताया अपना आदर्श
ऑस्ट्रेलिया के 2003 और 2007 के विश्वकप विजेता गिलक्रिस्ट ने रॉडनी मार्श को अपना आदर्श बताया. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि, “मॉर्श मेरे आदर्श थे. मैं भी वैसा ही बनना चाहता था. एमएस धोनी, मुझे उनकी शांतचित्तता पसंद है. उन्होंने इसे अपने तरीके से किया, हमेशा शांत रहे. और कुमार संगकारा. वे जो कुछ भी करते थे, उसमें बहुत ही शानदार थे, उच्च क्रम में बल्लेबाजी करते थे और अपने कीपिंग कौशल के साथ”.
बता दें, मार्श ने 1970 से 1984 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैच खेले
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर किया भविष्यवाणी
गिलक्रिस्ट ने 2024 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया का समर्थन किया. उन्होंने “ऑस्ट्रेलिया पर यह साबित करने की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने घर पर प्रमुख ताकत हैं. भारत जानता है कि कैसे बाहर जाकर जीतना है.” बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में इस बार 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जो 22 नवम्बर से शुरू होगा और 7 जनवरी तक चलेगा.
ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, दिनेश कार्तिक ने बताया नाम