ASIA CUP 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और क्रिकेट फैंस की निगाहें इस बार फिर से इस बड़े टूर्नामेंट पर टिक गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ASIA CUP का आयोजन सितंबर के महीने में होने वाला है। जो आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी जहां पूरी तरीके से यूएई को दे दी गई है तो वही ASIA CUP 2025 से पहले PAKISTAN टीम ने बड़ी धमकी दी है। बल्कि PAKISTAN यह भी कहा है कि अगर यह बात नहीं मानी जाती है तो यह टूर्नामेंट रद्द हो जाएगा। PAKISTAN CRICKET BORD भी इस पर सख्त रुख अपनाया है। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
ASIA CUP से पहले PAKISTAN टीम की धमकी
दरअसल PAKISTAN क्रिकेट टीम को अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करना है और इस दौरे पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच t20 और वनडे सीरीज खेली जाने वाली थी। लेकिन पाकिस्तान ने इस दौरे से पहले ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के आगे एक नई शर्ट रखती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तो पाकिस्तान ने शर्त नहीं मानने पर यह सीरीज रद्द करने की धमकी दी है।
इस सीरीज पर लटकी तलवार
दरअसल पाकिस्तान टीम को 1 से 12 अगस्त तक अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों दौरा करना है और इस दौरान वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की T20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली थी। लेकिन अब पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के साथ सिर्फ T20 सीरीज खेलना चाहता है। वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार नहीं है।
इतना ही नहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि पीसीबी ने भी वेस्टइंडीज को साफ करें शब्दों में धमकी देते हुए कहा है कि अगर वह अगस्त में वनडे की जगह T20 सीरीज नहीं खेलते हैं तो उन्हें दूसरे विकल्प पर विचार करना होगा। जबकि वेस्टइंडीज टीम का कहना है कि शेड्यूल वैसा ही रहेगा जैसे पहले था। जिसकी वजह से अब इस सीरीज पर तलवार लटकी हुई है।
पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहला टी20 मैच – 1 अगस्त ((लॉडरहिल)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20 मैच – 2 अगस्त (लॉडरहिल)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच – 4 अगस्त (लॉडरहिल)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहला वनडे – 8 अगस्त (तारूबा)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे – 10 अगस्त (तारूबा)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान तीसरा वनडे – 12 अगस्त (तारूबा)
T20 वर्ल्ड कप है पाकिस्तान का पूरा फोकस
जहां एक तरफ वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ ने बयान देते हुए कहा है कि शेड्यूल वैसा ही रहेगा और हम इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत जारी रखेंगे। वेस्टइंडीज वनडे खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है क्योंकि हाल ही के दिनों में उन्होंने ज्यादा 50 ओवर के मुकाबले नहीं खेले हैं इसके अलावा टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं बन पाई थी। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सिर्फ और सिर्फ T20 मुकाबला पर ही जोर देना चाहता है।
Read More : ASIA CUP 2025 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, युवा खिलाड़ीयों की छुट्टी, ईशान, ऋतुराज, श्रेयस की एंट्री