IND VS AUS: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को श्री लंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेल सकती है। श्रीलंका खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करने वाली है। जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया IND VS AUS के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की लिस्ट लगभग तैयार कर ली है। इसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नए-नए खिलाड़ियों को भी आजमाने वाली है।
Team India में मिल सकती अय्यर को कप्तानी
IND VS AUS खिलाफ इंडिया एक को 30 सितंबर से 3 अनऑफिशियल मैचों की सीरीज खेली है इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखने का मन बना रही है। ऐसे में गिल को टेस्ट सूर्यकुमार यादव को T20 और अय्यर को आगामी वनडे वर्ल्ड कप देखते हुए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
टीम इंडिया का हिस्सा बनेगा यह खूंखार गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह सीरीज काफी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए 9 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज के साथ 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका देने का मन बनाया है। इस सीरीज में खूंखार गेंदबाज की वापसी भी हो सकती है। बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान है घरेलू मैदान में होने वाली इस सीरीज में सरफराज एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में वैभव सूर्यवंशी, रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, तिलक वर्मा जैसे कई सारे अहम खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं। टीम मैं विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और ध्रुव जरेल को मौका दिया जा सकता है। बात अगर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो अश्वनी कुमार आकाशदीप, हर्षित राणा अंशुल कंबोज और खलील अहमद मैदान में दिखाई दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम
वैभव सूर्यवंशी, रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ ( उप-कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, सरफराज खान।