इंग्लैंड के मैदान पर Vaibhav Suryavanshi का बल्ला जमकर गरज रहा है। जहां वह मैदान में बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं। वहीं 14 साल के Vaibhav Suryavanshi के खाते में पैसों की बारिश हो रही है। दरअसल इंग्लैंड में मोटी कमाई करने वाले Vaibhav Suryavanshi के पीछे की सबसे बड़ी वजह लगातार उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना है। हालांकि यहां उनकी कमाई का सीधा कनेक्शन उनकी मैच फीस के साथ है।
वैभव अभी अंदर-19 टीम में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेल रहे हैं। 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद अब वैभव दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी अंदर-19 भारतीय टीम का हिस्सा है।
बीसीसीआई से होती है Vaibhav Suryavanshi की मोटी कमाई
बीसीसीआई की तरफ से भारत के अंडर -19 खिलाड़ियों को 20,000 मैच फीस के तौर पर दिए जाते हैं। इतनी रकम उन प्लेयर्स को हर रोज मिलती है जो प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं।
बात अगर Vaibhav Suryavanshi की करें तो उन्हें इंग्लैंड दौरे पर हर मैच के लिए यह मिलती है। वह हर मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल है। इतना ही नहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज और अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वैभव का नाम शामिल है ।
इंग्लैंड में हुई वैभव की मोटी कमाई
हालाकिं वैभव की इंग्लैंड में कमाई की बात करें तो उन्होंने हर मुकाबले को खिला है और पांच वनडे माचो के हिसाब से हर मैच में 20,000 के हिसाब से 1 लाख रूपए कमाए हैं, जिसके बाद भारत बनाम इंग्लैंड के अंडर -19 टीम के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला गया।
4 दिन की कमाई 80,000 रुपए हुई यानी कि वैभव अभी तक इंग्लैंड में रहकर 1 लाख 80 हजार रुपए कमा चुके हैं। अब एक टेस्ट मुकाबले भी और बचा हुआ है। यानी 80000 भी कमा लेते हैं तो उनकी कमाई 2 लाख 60 हजार रुपए हो जाएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मातु की वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने जमकर उन्होंने पहले वनडे में उन्होंने 48 रन बनाए जबकि दूसरे वनडे में वह 45 रन बनाने में कामयाब हुए तीसरे वनडे में वैभव ने अपने बल्ले से 86 रन निकले जबकि चौथे वनडे में उन्होंने 143 रन बनाए और पांचवें वनडे में वह 33 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। बात अगर पहले टेस्ट प्रदर्शन की करें तो वैभव ने पहले टेस्ट में 14 और 56 रन बनाया और इसी के साथ दो विकेट भी हासिल किया।