Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: हाई वोल्टेज मैच में Ravindra Jadeja का चढ़ा पारा, ब्रायडन कार्स से भिड़े जड्डू, बीच बचाव में उतरे बेन स्टोक्स, छूटे पसीने

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Viral Video : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा चुका है। इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को जीत कर जहां सीरीज में दो एक की भारत को अपने नाम किया है तो वही सीरीज का यह तीसरा मुकाबला काफी हाई वोल्टेज रहा। आखिरी दिन मैदान में काफी गरमा-गर्मी का माहौल भी देखने को मिला। पांचवें दिन इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और Ravindra Jadeja आपस में मैदान में भिड़ते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर Jadeja काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।

मैदान पर भिड़े Ravindra Jadeja और ब्राइडल

दरअसल टीम इंडिया दूसरी पारी का 35 वन ओवर खेल रही थी और इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स गेंदबाजी कर रहे थे इस ओवर की आखिरी गेंद पर Ravindra Jadeja  हल्के हाथों से एक शॉट खेलने के बाद एक रन लेने की कोशिश करते हैं। पहला रन पूरा करने के दौरान जडेजा की टक्कर ब्रायडन कार्स के साथ हो जाती है। जिसके बाद जडेजा ने पहले दूसरा रन पूरा किया और फिर ब्रायडन कार्स के साथ भिड़ गए। हालांकि दोनों की बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बाकी खिलाड़ियों को भी इसके बीच में आना पड़ा और इसके बाद मामले को शांत करने के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी बीच बचाव करने के लिए मैदान पर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

हाई वोल्टेज रहा तीसरा मुकाबला

हालांकि यह पहला मुकाबला नहीं है जब दोनों देशों के खिलाड़ी के बीच में बहसबाजी देखने को मिली हो इससे पहले भी भारतीय टीम के कप्तान शुभमन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रोली के साथ बहसबाजी करते हुए नजर आए। जब उन्होंने खेल के तीसरे दिन के समय को बर्बाद करने की कोशिश की थी हालांकि इस घटना को लेकर के काफी चर्चा भी हुई थी। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था।

इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में बढत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने जीत कर इस सीरीज में अपनी भारत को हासिल कर लिया है इंग्लैंड ने पहली पारी में जहां 10 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए तो वहीं भारत ने भी पहली पारी पर बराबर का स्कोर खड़ा कर दिया दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 192 रन बनाने का काम किया तो वहीं इंडिया की टीम दूसरी पारी में महज 170 रन बनाने में कामयाब हुई। जिसके चलते भारत को 22 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Read More : सीधे शुभमन गिल के सिर पर लगी हैरी ब्रूक की शॉट, मैदान पर टला बड़ा हादसा, खत्म हो सकता था भारतीय कप्तान का करियर, वीडियो

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...