भारतीय टीम (Team India) इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है, जहां भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सीरीज खेली जानी थी, लेकिन राजनितिक कारणों की वजह से ये सीरीज रद्द कर दिया गया है.
अब ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) की श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ बात चल रही है और अगस्त में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा सकती है. हालांकि अभी इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान नही हुआ है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में गिल की हो सकती है छुट्टी
भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकती है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी. वहीं बतौर ओपनर भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल को इस फ़ॉर्मेट से अभी दूर रखा जा सकता है.
नंबर 3 पर टीम इंडिया (Team India) के लिए तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं, वहीं नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर का भार संभाले नजर आ सकते हैं. इसके अलावा संजू सैमसन और ऋषभ पंत एवं ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिल सकती है, जो मिडिल ऑर्डर में भी खेलते नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेलते नजर आयेंगे, जबकि नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है. इसके साथ ही बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. वहीं बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.
वहीं बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नजर आयेंगे, उनका साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या मौजूद होंगे, जबकि एशिया कंडीशन होने की वजह से कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.
पराग, दुबे, रिंकू और शुभमन गिल की Team India से छुट्टी
भारतीय टीम को अगले कुछ महीने में टी20 विश्व कप खेलना है, जिसके वजह से टीम इंडिया कप्तानी में बदलाव नही करना चाहेगी, ऐसे में शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है, भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही इस फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकती है, सूर्या का प्रदर्शन पिछले कुछ समय अच्छा नही रहा है, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था.
इसके साथ ही टीम इंडिया से रियान पराग, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से भारतीय फैंस को निराश ही किया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित Team India
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, साई सदर्शन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती.