Steve Smith on Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) हर बार की तरह इस बार भी जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा है कि अब समय आ गया है कि भारत का दबदबा खत्म किया जाए और 10 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) पर अपना कब्जा जमाए.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins), स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) और जोस हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी पहले ये बात बोल चुके हैं. अब स्टीव स्मिथ ने भारत को चेतावनी दी है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत हैं दुनिया की 2 बेस्ट टीम: Steve Smith
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत की तारीफ़ करते हुए उसे दुनिया की बेस्ट टीम बताया है. स्टीव स्मिथ ने अपने बयान में कहा कि
“भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2 बेस्ट टीमें हैं, इसीलिए दोनों के बीच 2023 का WTC फाइनल भी हुआ. हमने WTC में जीत दर्ज की, लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी जीतना अब भी बाकी है.”
स्टीव स्मिथ ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि
“ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पिछले 2 बार से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन, मुझे उम्मीद है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया बाजी पलटेगा और सीरीज जीत लेगा. भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज जीत को 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. इसलिए इस बार हमें जीतना ही होगा.”
भारत के पास सुपरस्टार्स की कमी नहीं: स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि भारत के पास कई सुपरस्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले ही मैच पलटने का दमखम रखते हैं. स्टीव स्मिथ ने कहा
“मैं यह बिलकुल नहीं कह रहा कि जीत आसान होगी. भारत एक मजबूत टीम है और उनके पास सुपरस्टार्स की कमी भी नहीं है, लेकिन मुझमें अब भारत को टेस्ट सीरीज हराने की भूख पनप चुकी है. पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार ऑस्ट्रेलिया ही जीते.”
वहीं स्टीव स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने भी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की इच्छा जताते हुए कहा था कि
“अब यह 10 साल का इंतजार बन चुका है. यह लंबा समय है. मुझे पता है कि अब हम भारत को हराने के लिए बेताब हो चुके हैं, खासतौर पर अब हमारे ही घर में जीतना जरूरी हो गया है.”