Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP 2025 से पाकिस्तान की होगी छुट्टी? बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला श्रीलंका का भी मिला साथ

ASIA CUP 2025 SCHEDULE
Asia cup 2025 schedule: इस दिन होगा भारत और पाकिस्‍तान के बीच महा मुकाबला, टूर्नामेंट का शेड्यूल आया सामने

सितंबर में होने वाले ASIA CUP 2025 पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं दरअसल अभी टूर्नामेंट के रद्द होने की खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट ने कैसा बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते ASIA CUP 2025 जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी प्रभावित हो सकता है। क्या है एशिया कप को लेकर के पूरी खबर आई है जानते हैं।

बीसीसीआई और एसीसी ने लिया बड़ा फैसला

दरअसल आगामी टूर्नामेंटASIA CUP 2025 को लेकर के दोनों ही बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की मीटिंग होनी है, लेकिन बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लेते हुए इसमें नहीं जाने का निर्णय लिया है।

हालांकि ASIA CUP 2025 टूर्नामेंट को शुरू होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे मैं इस तरीके की खबरें किसी बड़े सदमे से काम नहीं है।

सामने आई मीटिंग का हिस्सा न बनने की वजह

दरअसल इस बार ASIA CUP 2025 T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 5 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही थी लेकिन इससे पहले ही 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने न जाने का फैसला किया है। जो सबके मन में कई तरह के बड़े सवाल पैदा कर रहा है बीसीसीआई ने एसीसी की मीटिंग ढाका में होने पर आपत्ति जताई है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन वर्तमान में एसीसी के अध्यक्ष है।

हालांकि बीसीसीआई ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ होने वाले मुकाबले के लिए भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। यह दौरा अगस्त में होने वाला था, लेकिन एसीसी ने अपनी बैठक ढाका में आयोजित कर दी है जिससे बीसीसीआई बिल्कुल भी खुश नहीं है।

वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के हवाले से एक बड़े अधिकारी नाम मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए बताया है कि हमने सभी देशों को अपनी व्यवस्थाओं पर अंतिम रूप देने के लिए5 दिन का समय दिया है, अगर कोई सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होना चाहता है। तो वह वीडियो कॉल के जरिए ढाका में होने वाली मीटिंग का हिस्सा बन सकता है।

बीसीसीआई ने ढूंढ लिया है नया पैतरा

दरअसल बोर्ड इस बात को नहीं चाहता है कि खिलाड़ी 2 महीने तक खाली बैठे। जिसके चलते करवाई जा सकती है। हालांकि अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि अभी तक बीसीसीआई को तीन से चार देशों से प्रस्ताव मिल चुके हैं। जिस पर हम अभी विचार विमर्श कर रहे हैं।

अगर एशिया कप स्थगित होता है, तो इसका भारत पर कोई भी खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन हां बांग्लादेश और पाकिस्तान पर इसका असर जरूर देखने को मिल सकता है।

Read More : इंग्‍लैंड के खिलाफ 7 मैच की टी20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान, बीसीसीआई ने घोषित की 17 सदस्यीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...