WTC POINT TABLE: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज में पहला मैच जहाँ इंग्लैंड ने भारत को हराया अब दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला गया जहाँ अब तक भारत ने जीत नहीं हासिल की थी. 55 साल के बाद भारत ने पहली जीत उस मैदान पर हासिल की है. यही नहीं एशिया की पहली टीम भी बन चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस पॉइंट टेबल (WTC POINT TABLE) में भारत फाइनल खेलने से चूक गया था जिसके बाद अब नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए एक बार फिर इंग्लैंड में 5 मैच बेहद अहम हो जाते है. पहला मैच हारते ही भारतीय टीम का WTC POINT TABLE में बुरा हाल हो गया था.
जीत के बाद भारत WTC POINT TABLE में लगाई छलांग
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही WTC POINT TABLE का हाल बदल चुका है. भारतीय टीम ने इस मैच में पांचवे दिन 336 रन से जीत हासिल की है. वही पहले मैच में हार ने भारत कोई पॉइंट टेबल में बांग्लादेश से भी पीछे जा चुका था. अब एक बार फिर जीत ने समीकरण बदल दिया है. अब टीम का पॉइंट प्रतिशत (PCT) 50 हो गया है. इंग्लैंड को हार के बाद अपने PCT में पॉइंट प्रतिशत देखने को मिली है. उसका पॉइंट प्रतिशत 50 है. हालाँकि अभी भारत पीछे है.
जिन टीमों ने 2 मैच खेले है उसमे 6 टीम है और भारत ने भी 2 मैच खेल चुका है. एक मैच में भारत को जीत मिली है जिसके बाद पॉइंट टेबल में अब भारत चौथे नंबर पर है. हालाँकि भारत-इंग्लैंड लगभग एक ही स्थान पर है. दोनों के जीत और पॉइंट सेम है.
WTC POINT TABLE में टॉप 3 में है यह टीम
जिन टीमों ने दो मैच खेले हैं, उनमें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया अभी भी अपराजित है. लंकाई टीम का PCT वर्तमान में 66.67 है. ऑस्ट्रेलिया 2 मैच में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर है. उसका पीसीटी 100 है. श्रीलंका 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के बाद दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है. बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे नंबर पर है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है.
ALSO READ:‘मेरी बहन को कैंसर है…’, आकाशदीप ने सबसे छुपाया अपना दर्द, जीतने के बाद हुए भावुक किया बड़ा खुलासा