भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. बर्मिंघम के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच में खेला गया जिसमे एक भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया. इंग्लैंड से पहल टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है युवा खिलाड़ियों की फ़ौज ने एजबेस्टन में ना सिर्फ जीता है बल्कि इतिहास रचा है. इस मैदान में भारतीय टीम नहीं एशिया की कोई टीम जीत सकी थी. लेकिन भारत ने ऐसा पहला टीम बन चुका है जीत हासिल कर लिया. इस मुकाबाले में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की गेंदबाजी को सभी कम आंकने लगे थे. लेकिन उनकी जगह खेल रहे आकाशदीप ने अपने आप को साबित किया. और भारत के जीत में जबरदस्त योगदान दिया.
आकाशदीप ने झटके 10 विकेट अपनी बहन को दिया श्रेय
जसप्रीत बुमराह को आराम दिया इस मैच में उनकी जगह कप्तान ने आकाशदीप को मौका दिया. उन्होंने अपने आप को साबित किया और पहले पारी में 4 फिर दूसरे पारी फाइवर के साथ 6 विकेट चटकाये. उन्होंने कुल मैच इस मैच में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किये. जीत के बाद आकाशदीप इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने इस कामयाबी को अपनी बहन को दिया और एक बड़ा खुलासा किया उनकी बड़ी बहन कैंसर से पीड़ित है और गेंदबाजी के समय उसका चेहरा में सामने आ रहा था.
आकाशदीप ने कहा- बहन को कैंसर है …
आकाश ने कहा, “मैंने अभी तक ये किसी को नहीं बताया. मैं ये जीत अपनी बहन को समर्पित करना चाहता हूं. वो पिछले 2 महीने से कैंसर से जूझ रही है.”
उन्होंने आगे राहत जताई कि फिलहाल उनकी बहन थोड़ा ठीक हैं. आकाश दीप ने कहा, “वो अभी थोड़ा ठीक है, थोड़ा स्थिर है. वो मेरे प्रदर्शन से सबसे ज्यादा खुश होगी. वो पिछले दो महीनों में मानसिक तौर पर बहुत कुछ झेल चुकी है. मैं जब भी बॉल पकड़ रहा था, तो उसका ही चेहरा याद आ रहा था. मैं उसके चेहरे पर खुशी लाना चाहता था. ये जीत मैं उसे डेडिकेट करता हूं.”