Akash Deep: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं. पहले मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को 336 रनों से शिकस्त दी है और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.
भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और आकाश दीप (Akash Deep) की रही. जहां शुभमन गिल ने 400 से अधिक रन बनाए, वहीं आकाश दीप ने 10 विकेट अकेले झटके. इस मैच के बाद आकाश दीप ने ये 10 विकेट अपनी बहन को डेडीकेट किया जो कैंसर से जूझ रही हैं. अब उनकी बहन ने जवाब दिया है.
Akash Deep ने बहन को दिया 10 विकेट लेने का श्रेय
आकाश दीप (Akash Deep) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में मौका नही मिला था, लेकिन दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के आराम करने के वजह से आकाशदीप को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया. आकाशदीप ने इस दौरान 10 विकेट झटके. आकाशदीप ने ये 10 विकेट लेने के बाद अपनी बहन को इसका श्रेय देते हुए कहा कि
“मैंने अभी तक ये किसी को नहीं बताया. मैं ये जीत अपनी बहन को समर्पित करना चाहता हूं. वो पिछले 2 महीने से कैंसर से जूझ रही है.”
वहीं उनकी हेल्थ पर अपडेट देते हुए आकाशदीप ने कहा कि
“वो अभी थोड़ा ठीक है, थोड़ा स्थिर है. वो मेरे प्रदर्शन से सबसे ज्यादा खुश होगी. वो पिछले दो महीनों में मानसिक तौर पर बहुत कुछ झेल चुकी है. मैं जब भी बॉल पकड़ रहा था, तो उसका ही चेहरा याद आ रहा था. मैं उसके चेहरे पर खुशी लाना चाहता था. ये जीत मैं उसे डेडिकेट करता हूं.”
Akash Deep की बहन ने तोड़ी चुप्पी
आकाशदीप (Akash Deep) ने जब अपनी बहन को अपने 10 विकेट डेडीकेट किए तो आकाशदीप की बहन के पास आज तक की टीम पहुंची, जिससे आकाशदीप की बहन अखंड ज्योति सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. अखंड ज्योति सिंह ने कहा कि
“भारत के लिए गर्व की बात है, उन्होंने 10 विकेट लिए. इंग्लैंड टूर से पहले हम उनसे मिलने एयरपोर्ट गए थे, मैंने उनसे कहा था कि मैं एकदम ठीक हूं मेरी टेंशन मत लेना. अपने देश के लिए अच्छा करना. मेरा थर्ड स्टेज है डॉक्टर ने कहा है अभी 6 महीने इलाज चलेगा उसके बाद देखा जाएगा.”
रिपोर्टर ने जब अखंड ज्योति से कहा कि आकशदीप 9Akash Deep) ने आपको अपने 10 विकेट समर्पित किया है, तो इस पर अखंड ज्योति ने कहा कि
“ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, उसने अपने जीवन का सबसे बेहतर प्रदर्शन मुझे समर्पित किया. वो शुरू से मुझसे बहुत करीब रहे हैं. वह हमेशा कहते हैं मै हूं परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि आकाश ऐसा बोलेंगे हम लोग शायद या बात नहीं बताना चाह रहे थे लेकिन आकाश ने जैसे मेरे लिए भावुक होकर यह बोल दिया और समर्पित की मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि वह परिवार को और मुझे इतना चाहते हैं. घर में ऐसी स्थिति के बाद भी वहां विकेट ले रहे हैं ये बहुत बड़ी बात है.”
वहीं आईपीएल 2025 के समय आकाशदीप (Akash Deep) की बहन कैंसर की वजह से अस्पताल में भर्ती थीं, जहां हर शाम प्रैक्टिस के बाद आकाशदीप उनसे मिलने के लिए जाते थे. उस समय को याद करते हुए आकाशदीप की बहन ने कहा कि
“जब आईपीएल चल रहा था और वह लखनऊ की टीम से खेल रहे थे तब मैं कैंसर को लेकर एडमिट थी. उस दौरान भी वह मैच के बाद या पहले मुझसे मिलने आते थे. मैच (बर्मिंघम टेस्ट) के खत्म होने के बाद वीडियो कॉल पर बात हुई दो बार और फिर सुबह भी 5:00 बजे बात हुई. आकाश ने कहा कि तुम परेशान मत हो और पूरा देश हमारे साथ है. मैं दिल में नहीं रख पाया और मैं बोल ही दिया अपने आप को अभी तक रोक हुआ था, लेकिन कल नहीं रोक सका. ऐसा भाई शायद ही किसी को मिलता होगा वह हम लोगों को बहुत मदद करते हैं. पिता और भाई नहीं है तो वह पूरे परिवार को लेकर चलते हैं.”
ALSO READ: पृथ्वी शॉ ने करियर बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम, बोर्ड से मिली NOC, अब इस टीम की जर्सी में आएंगे नजर