Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: ‘टूटा है एजबेस्टन का घमंड..’, भारत ने बैजबॉल की निकाली हेकड़ी, फैंस ने लगा दी मीम्स की भंडार

IND vs ENG: 'टूटा है एजबेस्टन का घमंड..', भारत ने बैजबॉल की निकाली हेकड़ी, फैंस ने लगा दी मीम्स की भंडार
IND vs ENG: 'टूटा है एजबेस्टन का घमंड..', भारत ने बैजबॉल की निकाली हेकड़ी, फैंस ने लगा दी मीम्स की भंडार

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में में जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रन से रौंद दिया. भारत ने पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए 587 रन का बनाये. जिसके जवाब इंग्लैंड 407 रन पर ऑलआउट हुई. वही दूसरे पारी में गिल के शतक की मदद से भारत ने 427 रन पर पारी घोषित की वही 607 रन का लक्ष्य सामने रखा. और भारत को पांचवे दिन बम्पर जीत मिली. इस जीत में आकाशदीप का बड़ा हाथ रहा बुमराह की गैर मौजूदगी में उन्होंने टीम को जब जरूरत थी विकेट चटकाये.

भारत ने बैजबॉल की निकाली हेकड़ी

इंग्लैंड अपने बैजबॉल के लिए जानी जाती है. उन्होंने पहली इनिंग में अच्छा दमखम दिखाया लेकिन दूसरे पारी में ज्यादा कुछ कर नहीं सकी और 20 विकेट भारत ने गिरा दिए. भारतीय टीम ने गाबा की तरह एजबेस्टन का घमंड तोड़ दिया है. अभी तक भारतीय टीम आया असी की कोई भी टीम इस मैदान पर इंग्लैंड को हरा नहीं सकी थी लेकिन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचा है. और पहली ऐसी टीम एशिया की बनी जिसने जीत हासिल की है.

इस जीत के बाद से फैंस में भी खूब जबरदस्त ख़ुशी और जोश दिखने को मिला जिसके बाद फैंस ने मीम्स की बरसात भी कर दी आइये देखे फैंस का रिएक्शन ..

यहाँ देखें फैंस के रिएक्शन

 

ALSO READ:IND vs ENG: “हर मैच पहले टेस्ट…..अंग्रेजो को बर्मिंघम में शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड में गरजे शुभमन गिल, कड़े शब्दों में दी सख्त चेतावनी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...