भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में में जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रन से रौंद दिया. भारत ने पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए 587 रन का बनाये. जिसके जवाब इंग्लैंड 407 रन पर ऑलआउट हुई. वही दूसरे पारी में गिल के शतक की मदद से भारत ने 427 रन पर पारी घोषित की वही 607 रन का लक्ष्य सामने रखा. और भारत को पांचवे दिन बम्पर जीत मिली. इस जीत में आकाशदीप का बड़ा हाथ रहा बुमराह की गैर मौजूदगी में उन्होंने टीम को जब जरूरत थी विकेट चटकाये.
भारत ने बैजबॉल की निकाली हेकड़ी
इंग्लैंड अपने बैजबॉल के लिए जानी जाती है. उन्होंने पहली इनिंग में अच्छा दमखम दिखाया लेकिन दूसरे पारी में ज्यादा कुछ कर नहीं सकी और 20 विकेट भारत ने गिरा दिए. भारतीय टीम ने गाबा की तरह एजबेस्टन का घमंड तोड़ दिया है. अभी तक भारतीय टीम आया असी की कोई भी टीम इस मैदान पर इंग्लैंड को हरा नहीं सकी थी लेकिन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचा है. और पहली ऐसी टीम एशिया की बनी जिसने जीत हासिल की है.
इस जीत के बाद से फैंस में भी खूब जबरदस्त ख़ुशी और जोश दिखने को मिला जिसके बाद फैंस ने मीम्स की बरसात भी कर दी आइये देखे फैंस का रिएक्शन ..
यहाँ देखें फैंस के रिएक्शन
Bilkul yhi wali feeling aa rahi fire 🔥 🔥 ❤️ #INDvsENG2025 #INDvENG #ShubmanGill pic.twitter.com/LAGz0xWTfi
— Shadev Pundir (@pundir_shadev) July 6, 2025
RIP EDGBASTON BAZBALL 🙏#INDvsENG2025 #TeamIndia 🏆 pic.twitter.com/d9Ff2DKkO1
— ᴀᴊᴀʏ ᴅᴇꜱᴀɪ (@AJAYDESAI143) July 6, 2025
#INDvsENG2025 pic.twitter.com/GIBcGw9VJw
— YugEra (@YugalVerma9) July 6, 2025
Well done team India ❤️🇮🇳#INDvsEND #INDvsENG2025 pic.twitter.com/tVuLrjQkst
— Siddhant Srivastava (@siddhantsri20) July 6, 2025
Team India in 2nd test pic.twitter.com/OoGS49nNdt
— Sagar (@sagarcasm) July 6, 2025
Team India’s Victory Lap at #Edgbaston❗️#INDvsENG2025 #AkashDeep #ShubmanGill pic.twitter.com/Nj4WOR6M7j
— Siju Moothedath (@SijuMoothedath) July 6, 2025