Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) को लीड्स में 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से वापसी की और टीम इंडिया दूसरा मैच जीतने से बस 4 विकेट दूर है. भारतीय टीम के पास ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 2 सेशन मौजूद हैं, अगर इन 2 सेशन के पहले ही टीम इंडिया, इंग्लैंड (England Cricket Team) को आलआउट करने में सफल रही तो ये मैच अपने नाम कर लेगी.
इसी बीच भारतीय टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इंग्लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) के बीच नोंकझोंक देखने को मिले. आइए नजर डालते हैं इस पुरे घटनाक्रम पर.
इंग्लैंड के उपकप्तान हैरी ब्रूक लगातार करते रहे भारतीयों को स्लेज
इंग्लैंड के उपकप्तान हैरी ब्रूक इस पुरे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज करते हुए नजर आए. हैरी ब्रूक ने हर भारतीय खिलाड़ी जो रन बना रहा था उसे स्लेज करने की कोशिस की. सबसे पहले उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को पुरे मैच में स्लेज किया. हैरी ब्रूक ने शुभमन गिल से ये तक कहा कि अगर वो अभी पारी घोषित नही करते हैं, तो बहुत देर हो जाएगी.
जब शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय हैरी ब्रूक ने गिल से कहा कि “450 पर घोषित कर दो. कल बारिश हो रही है. आधा दिन, दोपहर में, बारिश हो रही है.” इसके जवाब में शुभमन गिल ने हैरी ब्रूक से कहा कि “हमारे लिए ये बैड लक है.” इसके बाद हैरी ब्रूक ने फिर कहा कि “ड्रा ले लो.”
वहीं इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी स्लेज करने की कोशिस की, जिसका ऋषभ पंत ने करारा जवाब दिया और हैरी ब्रूक की बोलती बंद कर दी.
Rishabh Pant ने दिया हैरी ब्रूक को मुंहतोड़ जवाब
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में बेहद शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया है. ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तेजी से रन बनाया है, ऋषभ पंत ने 58 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए. ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान हैरी ब्रूक स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत को स्लेज करते हुए पूछा कि तुम्हारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक कितने गेंदों पर है.
इसके जवाब में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि “80 से 90 गेंदों में होगा.” इसके जवाब में हैरी ब्रूक ने उन्हें उकसाते हुए कहा “मेरा 55 गेंदों में है, आज उसे तोड़ दो.” इस पर ऋषभ पंत ने कहा “मै रिकॉर्ड के लिए लालची नही हूँ, खेलते-खेलते बन गया तो वो अलग बात है.” ऋषभ पंत का ये जवाब सुनकर इंग्लैंड के विकेटकीपर जैमी स्मिथ और उपकप्तान हैरी ब्रूक का चेहरा उतर गया.