IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड में तबाही मचा रहे हैं। इंग्लैंड और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज में सूर्यवंशी ने 52 गेंदों में शतकीय पारी खेल कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है। इस बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाने के बाद हाल ही में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से अपने अगले टारगेट के बारे में जानकारी दी है।
Vaibhav Suryavanshi ने अपने अगले टारगेट के बारे में दी जानकारी :
Vaibhav Suryavanshi ने कहा कि- “अब मैं वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का प्रयास कर रहा हूं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में वह सूर्यवंशी ने 143 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि वह और भी रन बना सकते थे लेकिन एक खराब शॉट के कारण वह आउट हो गए।
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस पारी में पाकिस्तान के खिलाड़ी कामरान गुलाम का महा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल कामरान गुलाम ने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने उनसे एक गेंदों कम यानी की 52 गेंद में ही अपना शतक पूरा करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया जो की वैभव सूर्यवंशी के लिए काफी गर्व की बात है।
BCCI ने शेयर किया वीडियो :
हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वैभव सूर्यवंशी अपने इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने इस वीडियो में यह भी बताया कि वह आने वाले समय में दोहरा शतक लगाने के प्रयास में लगे हुए हैं। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि मैं ने यह रिकॉर्ड बनाया है। इसके बारे में मुझे हमारे टीम के मैनेजर अंकित सर ने जानकारी दी इसके बाद मैं काफी ज्यादा खुश हुआ।
शुभमन गिल को लेकर वैभव सूर्यवंशी ने कहीं यह बात :
भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को लेकर भी वैभव सूर्यवंशी ने कुछ बातें कही वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि मुझे शुभमन गिल से काफी इंस्पिरेशन मिला है। मैंने उनका गेम देखा है। जिसमें वह 100 और 200 बनाने के बाद अपना गेम नहीं छोड़ा और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचने में बड़ी मदद प्रदान करें। वहीं इसी के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के चौथे मैच में 143 रन पर आउट हो जाने के बाद कहा कि मैं और लंबा स्कोर बना सकता था लेकिन मेरे एक खराब शॉट की वजह से मेरी पारी बिखर गई।
वैभव सूर्यवंशी ने अगले टारगेट के बारे में दी जानकारी :
वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले टारगेट के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि– मैं अगले मैच में पूरी कोशिश करूंगा कि मैं 200 रन मारू और पूरे 50 ओवर तक खेल सकूं। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस विस्फोटक पारी से सरफराज खान का एक दशक पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
दरअसल साल 2013 में साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 15 साल और 338 दिनों की उम्र में सरफराज खान ने शतक लगाया था लेकिन अब वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में ही शतक लगाकर उनके इस रिकार्ड को तोड़ दिया मौजूदा समय में वैभव सूर्यवंशी की उम्र 14 साल और 241 दिन की है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर काफी सवाल उठा रहे हैं।