भारतीय टीम (Team India) के मिस्ट्री स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था, लेकिन टीम इंडिया से वो काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम में मौका न मिलने के बाद इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट का रुख किया और इस दौरान वो नॉर्थम्प्टनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
अभी हाल ही में केंट के खिलाफ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए कमाल कर दिया और दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी के दम पर पूरा मैच पलट दिया था, उनकी टीम जीत के करीब थी, लेकिन अंत में मैच ड्रा पर खत्म हुआ.
Yuzvendra Chahal ने 4 विकेट झटक कर पलट दिया पूरा मैच
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ समय से लगातार काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. भारतीय टीम में मौका न मिलने के वजह से युजवेंद्र चहल अब खाली समय में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. इसी दौरान केंट के खिलाफ खेले गये मैच की पहली पारी में युजवेंद्र चहल के विकेट का खाता खाली रहा, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट झटककर मैच पलट दिया.
युजवेंद्र चहल ने इस दौरान एक ऐसी गेंद डाली जो चर्चा का विषय बन गया, युजवेंद्र चहल की गेंद पर बल्लेबाज पूरी तरह से भौचक्का रह गया. इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दूसरी पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद युजवेंद्र चहल ने केंट के बल्लेबाज एकांश सिंह को डाली जो लेग स्टंप के बाहर गिरी, जिसे एकांश सिंह ने डिफेंस करने की कोशिस की, लेकिन गेंद में इतना घुमाव था कि एकांश का ऑफ स्टंप उड़ गया, जिसे देख एकांश की आंखे खुली की खुली रह गईं.
7.3 | @yuzi_chahal that is delightful! 🤩
Chahal removes the off stump of Singh with an absolute beauty! 🌀
Kent 29/2.
Watch live 👉 https://t.co/CU8uwtfknL pic.twitter.com/HMFPgiyRp3
— Northamptonshire Steelbacks (@NorthantsCCC) July 2, 2025
युजवेंद्र चहल ने कही ये बात
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने केंट के खिलाफ खेले गये इस मैच में 30 ओवर में 6 मेडन के साथ 51 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम जीत के करीब खड़ी थी, लेकिन केंट के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मैच को ड्रा करा दिया. इस मैच के ड्रा होने के बाद अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा कि
“पिछले सीजन में मुझे यहां बहुत मजा आया, इसलिए मैं वापस आकर खुश हूं. ड्रेसिंग रूम में शानदार लोग हैं और मैं फिर से इसका हिस्सा बनकर उत्साहित हूं”
मैच ड्रा होने से दुखी युजवेंद्र चहल ने कहा कि
“मैं अपनी टीम की जीत चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.”