Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरा टेस्ट मैच अभी खेला जा रहा है और भारतीय टीम अभी पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बना चुकी है. इस टेस्ट मैच में भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 153 रन बनाकर मैदान पर खड़े हैं, वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 70 रनों की पारी खेलकर उनके साथ खड़े हैं.
इसी बीच WCL 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. इस सीरीज के लिए आईपीएल टीम आरसीबी की तरफ से 5 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वहीं आरसीबी के ही एक पूर्व खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है.
18 जुलाई से होगी वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग की शुरुआत
वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग में हर देश के संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जा चूका है, जिसमे कुल 15 खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है. भारत की टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, वहीं आरसीबी के लिए खेल चुके युवराज सिंह को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
इस टीम में आरसीबी के लिए खेल चुके विनय कुमार, पार्थिव पटेल, आर.पी सिंह, मोहम्मद कैफ और रॉबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम में रॉबिन उथप्पा और पार्थिव पटेल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है.
WCL 2025 के लिए Team India
युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, आशीष नेहरा, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नामान ओझा, रीतिंदर सोढ़ी, अशोक डिंडा.