भारतीय टीम ने साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान T20 WORLD CUP की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। बीते वर्ष की तरह ही इस साल भी भारतीय टीम की नजर आगामी T20 WORLD CUP की ट्रॉफी को जीतने पर होगी। इस साल एशिया कप का आयोजन होना है और आगामी T20 WORLD CUP को देखते हुए एशिया कप भी T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसके चलते बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी खिलाड़ियों के चयन में लग गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आगामी T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम के कप्तान बदले जाने की संभावना पूरी तरह से दिखाई दे रही है।
T20 WORLD CUP और एशिया कप से होगी सूर्या की छुट्टी
भारत को आने वाले समय में दो बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है। यह दोनों ही टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे, इसके लिए बीसीसीआई के खेमे में अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है। बीसीसीआई के सिलेक्ट सूर्यकुमार यादव की जगह टीम को नए कप्तान देने की तैयारी कर रही है।
हालांकि बतौर कप्तान सूर्या के आंकड़े काफी अच्छे हैं। लेकिन कप्तानी के साथ उनके बल्लेबाजी में गिरावट देखने को मिल रही है जिसके चलते समय सिलेक्शन कमिटी उनकी जगह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को कप्तानी शोपने का मन बना रही है।
यह खिलाड़ी होगा T20 भारतीय टीम का नया कप्तान
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं श्रेयस अय्यर टीम में एशिया कप T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। इन दोनों यर T20 फॉर्मेट में जमकर रन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं बतौर कप्तान आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
बीते सीजन कर टीम के कप्तानी करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले श्रेयस अय्यर ने इस साल भी पंजाब की टीम को फाइनल में पहुंचाने का सफर तय किया है।
सीमित ओवरों की कप्तानी की दौड़ में शामिल अय्यर
समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट के प्रभावशाली निर्णय निर्माताओं में से एक ने कहा,
“एक महान कप्तान के रूप में श्रेयस IPL 2025 से सबसे बड़ी उपलब्धि है। अभी वह सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस IPL के बाद हम उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से भी बाहर नहीं रख सकते हैं। वह अब आधिकारिक तौर पर सीमित ओवरों की कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो गए हैं।”
ALSO READ: बेईमानी पर उतरा इंग्लिश गेंदबाज! शुभमन गिल का विकेट लेने के की घटिया हरकत, गिल भड़के; देखें Video