Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia cup 2025 schedule: इस दिन होगा भारत और पाकिस्‍तान के बीच महा मुकाबला, टूर्नामेंट का शेड्यूल आया सामने

ASIA CUP 2025 SCHEDULE
Asia cup 2025 schedule: इस दिन होगा भारत और पाकिस्‍तान के बीच महा मुकाबला, टूर्नामेंट का शेड्यूल आया सामने

Asia Cup  का आयोजन इस साल होना है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव के चलते Asia Cup को टालने की योजना बना रही थी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी में सितंबर के महीने में Asia Cup का आयोजन हो सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Asia Cup को हाइब्रिड मॉडल पर करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि आगे T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस साल Asia Cup का आयोजन भी T20 फॉर्मेट में ही कराया जाएगा। इसके साथ-साथ ही एशिया कप का शेड्यूल का ऐलान भी जुलाई में किया जा सकता है।

इस दिन खेला जाएगा Asia Cup 2025 का फाइनल मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Asia Cup 2025 की शुरुआत सितंबर के पहले हफ्ते से हो सकती है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जा सकता है। हालांकि एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है लेकिन पाकिस्तान की भागीदारी होने की वजह से यूएई भी इस मेजबानी का हिस्सा बन सकता है।

हालांकि अभी तक इस पर बीसीसीआई या फिर ACC की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के मुकाबले की बजाय पूरे टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है।

इस दिन खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 7 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका बांग्लादेश अफगानिस्तान और यूएई मिलाकर कुल देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

हालांकि यह इवेंट ग्रुप स्टेज और सुपर 4 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसका मतलब यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार मुकाबले में भिड़ंत देखने को मिलेगी।

टूर्नामेंट का पोस्ट आया सामने

एशिया कप को लेकर के प्रचार की गतिविधियां पहले से ही शुरू हो चुकी है और आधिकारिक ब्रॉडकास्ट सोनी ने हाल ही में टूर्नामेंट के पोस्टर को भी शेयर किया है। लेकिन इस बीच सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।

ALSO READ: एशिया कप 2025 के लिए 10 खिलाड़ियों का खेलना पक्का, बचे हुए 5 स्पॉट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच जंग

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...