एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट Asia Cup का आयोजन इसी साल किया जाएगा । हालांकि साल Asia Cup की मेजबानी बी भारत के हाथों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने एशिया कप की शुरुआत सितंबर के महीने में की जा सकती है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखकर Asia Cup का आयोजन जहां मुश्किल लग रहा था तो वहीं अब खबर आ रही है कि दोनों ही टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान का यह महा मुकाबला हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेला जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी भारतीय टीम आइयें जानते हैं।
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का कप्तान
बात अगर Asia Cup की करें तो आगामी T20 वर्ल्ड कप मुकाबले को देखते हुए इस साल एशिया कप का आयोजन भी T20 फॉर्मेट में ही किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए सूर्य आगामी मुकाबले के लिए अपनी टीम को तैयार करेंगे। हालांकि सूर्य को पिछले T20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था। एशिया कप 2025 में सूर्य का साथ और उप कप्तान की भूमिका शुभ्मन गिल निभाते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ओपनिंग ऑर्डर
बात कर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओपनिंग जोड़ी की करें तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि मिडिल ऑर्डर में टीम के कप्तान शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मध्यक्रम का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे। अगर बात टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की करें तो हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।
पाकिस्तान टीम की गिल्लियां उड़ाएंगे यह गेंदबाज
बात अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाजों की करें तो अक्षर पटेल अर्शदीप और यॉर्कर किंग के नाम से फेमस जसप्रीत बुमराह और चाइनामैन कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम में गेंदबाजी डिपार्टमेंट संभालते हुए नजर आने वाले हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ALSO READ:Asia Cup के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का फाइनल, सूर्या, अभिषेक, संजू बाहर, श्रेयस, हार्दिक की एंट्री