Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग ने एशिया कप 2025 को आयोजित करने का फैसला बीसीसीआई की मेजबानी में किया गया है। सितंबर महीने के मध्य में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। जिसके शेड्यूल का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा। लेकिन इन सब के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खिलाड़ियों के फेरबदल की खबरें जोरों पर है। भारतीय टीम के कप्तान के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों में भी बदलाव किया जा सकता है।
Asia Cup 2025 सूर्या नहीं हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम की कप्तानी
मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर हैं। लेकिन इस बीच बीसीसीआई एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में बदलाव कर रही हैं। बीसीसीआई टीम की कप्तानी सूर्या से छीनकर हार्दिक को सौंपने का मन बना रही हैं। दरअसल बतौर कप्तान सूर्या के आकड़े काफी अच्छे हैं लेकिन कप्तानी के साथ उनकी बल्लेबाजी में गिरावट देखने को मिली हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंप जा सकती है। बतौर कप्तान हार्दिक का प्रदर्शन गेंदबाज के तौर पर अब तक शानदार दिखाई दिया हैं।
अभिषेक शर्मा और संजू सेमसन का भी कटेगा पत्ता
अभी तक आईपीएल में जितने मुकाबले खेले गए हैं उसमें खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस ने काफी हद तक चीजों को साफ कर दिया है। जहां अभिषेक शर्मा की लगातार गिरती परफॉर्मेंस के बाद एशिया कप के लिए गिल का रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है। वही मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को मिलने की उम्मीद भी जग रही है। इस समय पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है।
इन दो खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद बीसीसीआई के सिलेक्ट यशस्वी जायसवाल T20 टीम में वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ हार ही शानदार पारी खेली हैं और साथ ही आईपीएल में भी वह अच्छा खासा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुए थे। वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में श्रेयस अय्यर टीम में अपनी वापसी करेंगे। आईपीएल में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। जिसको देखते हुए अय्यर एशिया कप में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।