टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) भारतीय टीम (Team India) के विजेता बनने के साथ ही खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 7 रनों से हराकर फाइनल के साथ टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपने बेस्ट टीम (ICC Team of the Tournament) की घोषणा की है.
आईसीसी ने इस टीम में भारतीय टीम (Team India) के 6 खिलाड़ियों को जगह दी है, तो वहीं साउथ अफ्रीका के किसी भी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई है. इसके साथ ही भारत को फाइनल में विश्व कप दिलाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में जगह नहीं बना सके हैं.
ICC ने इन खिलाड़ियों को दी ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में जगह
आईसीसी (ICC) के टीम ऑफ द टूर्नामेंट टीम में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को बतौर ओपनर टीम में जगह दी है. रोहित शर्मा ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में जगह बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
रोहित शर्मा ने इस आईसीसी (ICC) टी20 विश्व कप 2024 में 156 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए थे, वहीं अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 281 रन बनाए.
इसके अलावा टीम में मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है. सूर्यकुमार यादव ने भारत को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी. सूर्यकुमार यादव ने अमेरिका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर फाइनल में टीम इंडिया की जगह पक्की की थी. वहीं फाइनल में उन्होंने डेविड मिलर का कैच पकड़कर विश्व कप भारत की झोली में डाल दी थी.
आईसीसी (ICC) ने नंबर 3 पर निकोलस पूरन को जगह दी है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 39 की औसत से 228 रन बनाए हैं. नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 28.42 की औसत से 199 रन बना भारत को फाइनल में जगह बनाने में मदद की थी.
बतौर आलराउंडर और गेंदबाज इन खिलाड़ियों को दी जगह
आईसीसी ने इस टीम ऑफ द टूर्नामेंट में बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को जगह दी है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
इसके अलावा राशिद खान को बतौर स्पिनर टीम में जगह दी गई है, जिन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे. आईसीसी ने 3 तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. जिसमे भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है. जसप्रीत बुमराह ने 15 तो अर्शदीप सिंह ने 17 विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं तीसरे और अंतिम गेंदबाज के तौर पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारुकी को टीम में जगह दी है. फजल हक फारुकी ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन कर 17 विकेट अपने नाम किया था.
आईसीसी ने 12 वें खिलाड़ी के तौर पर भारत को फाइनल में परेशान करने वाले एनरिक नोर्त्जे को टीम में जगह दी है.