भारतीय टीम (Team India) ने 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. भारतीय टीम ने इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी. इस ट्रॉफी का भी साउथ अफ्रीकन कनेक्शन था, क्योंकि ये ट्रॉफी भी भारत (Team India) ने साउथ अफ्रीका में जीता था.
17 सालों बाद भारत को टी20 विश्व विजेता बनाने में कई दिग्गज खिलाड़ियों का हाथ है, तो वहीं सपोर्ट स्टाफ ने भी टीम इंडिया (Team India) के जीत में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को पहले आईसीसी (ICC) की तरफ से 20.6 करोड़ का ईनाम मिला तो वहीं बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से 125 करोड़ रूपये का ईनाम दिया गया है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बिना कोई मैच खेले विश्व विजेता बन गये हैं और उन्हें करोड़ो की ईनाम राशि मिलने वाली है.
15 में से सिर्फ 12 खिलाड़ियों की मदद से विश्व विजेता बना Team India
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की थी, लेकिन टीम इंडिया ने इनमे से सिर्फ 12 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिया. जब तक भारतीय टीम ने यूएसए में स्टेज लीग खेला उन्होंने प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज को जगह दी. हालांकि जैसे ही सुपर 8 में पहुंचे मोहम्मद सिराज को बाहर कर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह दी गई.
हालांकि 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया. इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को किसी भी मैच में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. ये तीनो ही खिलाड़ी बिना कोई मैच खेले विश्व विजेता बन गये.
बिना कोई मैच खेले मालामाल हो गये ये खिलाड़ी
भारतीय टीम (Team India) के इन तीनो ही खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में किसी भी मैच में मौका नहीं मिला. इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा पुरे टूर्नामेंट में ओपनिंग करते रहे, इसी वजह से यशस्वी जायसवाल प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके. वहीं संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन ऋषभ पंत की वजह से वो किसी मैच में प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना सके.
इसके अलावा युजवेंद्र चहल को कुलदीप यादव की वजह से प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल सका. हालांकि ये तीनो खिलाड़ी बिना कोई मैच खेले विश्व विजेता बने. साथ ही मालामाल भी हो गये. बीसीसीआई एक टी20 मैच के लिए खिलाड़ियों को 3 लाख रूपये देती है, लेकिन जो खिलाड़ी नही खेलते हैं उन्हें डेढ़ लाख रूपये देती है.
ऐसे में 8 मैचों के हिसाब से इन खिलाड़ियों को 12 लाख रूपये मिलेंगे, वहीं आईसीसी की प्राइज मनी 20.6 करोड़ और बीसीसीआई की प्राइज मनी 125 करोड़ में से अच्छी खासी रकम इन खिलाड़ियों के हिस्से आयेंगी. ऐसे में ये साफ है कि बिना कोई मैच खेले ये खिलाड़ी कम से कम 7 करोड़ की रकम घर ले जायेंगे, ये ईनामी राशि कुछ अलग भी हो सकती है.