आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अब भारत (Team India) के चैम्पियन बनने के साथ ही खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने 13 सालों का सूखा खत्म करके विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम किया है. अंतिम गेंद पर जब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी, तो गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के आँखों में आंसू साफ झलक रहे थे, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) जीत से बस 1 कदम दूर थी.
हार्दिक पंड्या ने जैसे ही अंतिम गेंद डाली साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ही बना सके और इसके साथ ही भारतीय टीम ने 8 रनों से ये मैच जीतकर टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर लिया और भारत की जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के आँखों में आंसू थे.
भारत की जीत के बाद रो पड़े हार्दिक, विराट, रोहित समेत Team India के सभी खिलाड़ी
The last six months were very tough for me. So many people trolled me and made me feel difficult. I didn’t want to cry then and make them happier. I just didn’t react. But look at today, God’s blessing.
– Hardik Pandya, the biggest redemption. pic.twitter.com/56uMGlXJ4o
— Siddarth Srinivas (@sidhuwrites) June 30, 2024
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में टीम का कप्तान बनाया था, जिसके बाद से ही भारतीय फैंस और मुंबई इंडियंस के फैंस ने हार्दिक को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. हार्दिक पंड्या को हर मैच में ट्रोल किया जाता था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने अंतिम 2 ओवरों में भारत (Team India) की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद उनके चेहरे को देखकर कहा जा सकता है कि हार्दिक ने कहा हमने कर दिखाया.
वहीं भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को जिस तरह से आज देखा गया उससे पहले उन्हें किसी ने इस रूप में नहीं देखा था. टीम इंडिया (Team India) की जीत के बाद विराट कोहली के आँखों के आंसू रुक नहीं रहे थे. विराट कोहली जब अपने परिवार के साथ बात कर रहे थे तो फूट-फूट कर रो रहे थे.
Don’t know Why I’m so Emotional 🥹😭#ThankYouKohli | #ViratKohli𓃵 | #INDvsSA pic.twitter.com/CodsW90OMi
— ᴋᴀʀᴛʜɪ (@SaffronTweetz) June 29, 2024
भारतीय टीम (Team India) के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा का भी आज जो रूप दिखा वो आज से पहले किसी ने नहीं देखा होगा. अंतिम गेंद पर जैसे ही भारतीय टीम (Team India) जीती रोहित शर्मा मैदान पर लेट गये और मैदान को चूमने लगे. इसके बाद उनकी आँखों से लगातार आंसू बह रहे थे. भारतीय कप्तान फूट-फूट कर रो पड़े. हालांकि ये आंसू खुशी के थे.
THE EMOTIONAL HUG MOMENTS OF VIRAT KOHLI & ROHIT SHARMA. 🥹
– THE RO-KO MOMENT…!!!! ❤️pic.twitter.com/6oZlwEqZl6
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 29, 2024
भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान
भारत (Team India) के विश्व विजेता बनने के साथ ही टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद दोबारा से हर भारतीय के आँखों में आंसू थे, लेकिन ये आंसू खुशी के बाद अब दुःख के थे.
संन्यास का ऐलान करते हुए विराट कोहली ने कहा कि
”यह मेरा अंतिम टी-20 विश्व कप था और हम इसे जीतना चाहते थे. यह भारत के लिए मेरा अंतिम टी-20 मैच था. मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए, यह एक ओपन सीक्रेट था.”
वहीं रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर बात करते हुए कहा कि
“जब भी मुझे अंदर से महसूस होता है कि क्या सही है तो मैं वही करने की कोशिश करता हूं, यही मेरा स्वभाव रहा है. जब मैंने टीम की कप्तानी भी की थी, मैं जो अंदर महसूस करता हूं, वही करना चाहता हूं. मैं अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं और भविष्य…मैंने नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन ऐसी स्थिति आई और मुझे लगा कि यह मेरे लिए कप जीतने और अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं है.”