IPL 2025 KKR
IPL 2025: रिंकू सिंह या वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि 1.50 करोड़ का ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा शाहरुख़ खान की टीम का नया कप्तान

KKR, IPL 2025: शाहरूख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम फिलहाल आईपीएल (IPL) चैंपियन है। जिसके बाद उन्होंने IPL 2025 के लिए 6 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले रिटेन किया, जिसके बाद हालांकि उनका आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन ठीक-ठाक गया है। जिसके कारण वो अभी तक अपने कप्तान के नाम को लेकर चर्चा ही कर रहे हैं।

KKR आलरांउडर खिलाड़ियों पर करेगी भरोसा

आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम केकेआर (KKR) सलामी बल्लेबाजी में एक फिर से आलरांउडर सुनील नरेन पर ही भरोसा जताने वाली है। जिन्होंने पिछले सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके जोड़ीदार के रूप में फ्रेंचाइजी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक को मौका देने वाली है। जोकि आईपीएल में कई बार खुद को साबित कर चुके हैं। नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे को मौका मिलने वाला है।

वहीं नंबर 4 पर सबसे महंगे आलरांउडर बने वेंकटेश अय्यर नजर आयेंगे। वेंकटेश ने पिछले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। नंबर 5 पर रिंकू सिंह को मौका मिलेगा, जोकि इस सीजन में केकेआर के नए कप्तान भी हो सकते हैं। नंबर 6 पर एक और आलरांउडर रमनदीप सिंह को खेलने का मौका मिलेगा। जबकि नंबर 7 पर दिग्गज आंद्रे रसेल को खेलने का पूरा मौका मिलेगा।

गेंदबाजी में दिखने वाले हैं अधिकतर पुराने नाम

रिटेन हुए स्टार गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को नंबर 8 पर मौका दिया जाएगा। जबकि नंबर 9 पर भी रिटेन हुए हर्षित राणा ही नजर आने वाले हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया था।

नंबर 10 पर एंरिच नोर्तें को खेलने का मौका मिलेगा, जोकि इस सीजन में मिचेल स्टार्क वाला रोल निभा सकते हैं। वहीं नंबर 11 पर भी वैभव अरोड़ा ही खेलने वाले हैं। जोकि पिछले सीजन में भी KKR के लिए ही खेले थे। इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी अंगकृष रघुवंशी को खेलने का मौका दे सकती है।

IPL 2025 में ऐसी हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग 12

क्विटंन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर (उप कप्तान), रिंकू सिंह (कप्तान), रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, एंरिच नोर्तें, वैभव अरोड़ा।

इंपैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी

ALSO READ: IND vs AUS: शमी, रोहित की वापसी, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल बाहर, दूसरे टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान