पूरे 1 सप्ताह के बाद IPL 2025 सीजन को बीते दिन 17 मई को फिर से शुरु कर दिया गया है, जिसका पहला मैच RCB और KKR के बीच था। लेकिन फैंस के लिए दुखी की बात यह रही की उन्हें मुकाबला देखने को ही नहीं मिला। दरअसल RCB और KKR के बीत IPL 2025 सीजन का 59वां मैच था, जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे फैंस काफी ज्यादा निराश हुए थे। लेकिन फिर भी दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया गया है। तो आइए इन अंको के बाद आपको प्वाइंट्स टेबल के बारे में बताते हैं।
RCB ने पहले स्थान पर किया कब्जा
IPL सस्पेंड होने के पहले RCB ने कुल 16 अंक अर्जित किए थे, जिसके बाद KKR के साथ मुकाबला रद्द होने के बाद RCB के कुल 17 प्वाइंट्स हो गए, जिसके चलते वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसी के साथ ही RCB टीम ने प्लेऑफ में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है, लेकिन KKR को एक बड़ा झटका लगा है।
दरअसल टीम के अभी कुल दो मैच बचे थे अगर वह यह मैच जीत जाती, तो KKR के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब 1 प्वाइंट्स मिलने के बाद टीम 6वें स्थान पर मौजूद है और अब केवल KKR का 1 मैच बचा है, जिसे खेलने के बाद टीम इस टूर्नामेंट को अलविदा बोल देगी।
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है KKR
17 मई 2025 KKR के लिए काफी निराशा जनक दिन रहा है। प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से CSK,SRH,RR, KKR प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है। अब केवल 6 टीमें ही प्लेऑफ की रेस में कब्जा जमाए हुए हैं, लेकिन एक और टीम भी है जो प्लेऑफ से बाहर हो सकती है जो कि LSG है।
प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं ये 4 टीमें
प्वाइंट्स टेबल की 4 प्रमुख टीमों की बात करें तो उसमें 17 प्वाइंट्स अर्जित करने के बाद और +0.482 नेट रन रेट के साथ RCB ने अपना स्थान पहला बना लिया है। वहीं दूसरे स्थान पर GT है जिसके पास 16 अंक के साथ +0.793 का नेट रन रेट है।
वहीं तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसके पास 15 अंक के साथ +0.376 नेट रन रेट है। वहीं लास्ट यानी की 4 नंबर टीम की बात करें. तो वह मुबंई इंडियंस MI है जिसके पास 14 अंक के साथ +1.156 का सबसे ज्यादा रन रेट है।
टॉप 4 के नीचे है ये टीमें
वहीं प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 से नीचे वाली टीमों की बात करें, तो उसमें दिल्ली कैपिटल्स DC नंबर 5 पर, कोलकाता नाइट राइडर्स KKR नंबर 6 पर, लखनऊ सुपर जॉयंट्स LSG नंबर 7 पर, SRH नंबर 8 पर, RR नंबर 9 पर और 10 वें नंबर पर CSK की टीम है।