इंग्लैंड दौरे के लिए TEAM INDIA ने बदला टीम का कोच, वीवीएस लक्ष्मण या गंभीर नहीं इस दिग्गज को बनाया नया कोच
इंग्लैंड दौरे के लिए TEAM INDIA ने बदला टीम का कोच, वीवीएस लक्ष्मण या गंभीर नहीं इस दिग्गज को बनाया नया कोच

TEAM INDIA और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने जून में खेली जानी है। इससे ठीक पहले ही TEAM INDIA ‘A’ भी इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी । इंडिया ए इंग्लैंड लायंस के साथ दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली TEAM INDIA ‘A’ टीम का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने बड़ा दांव खेलते हुए न सिर्फ टीम के खिलाड़ियों में बदलाव किया है। बल्कि कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिला है गौतम गंभीर को हटाकर इस दिग्गज को इंडिया एक टीम का कोच चुना है।

TEAM INDIA ‘A’  टीम के कोच नहीं होंगे गंभीर

खबरों की माने तो अभी तक बोर्ड की तरफ से इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इस बात की पूरी आशंका है। हालांकि पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि गंभीर आईपीएल खत्म होने के बाद 6 जून को खिलाड़ियों के पहले बैच के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। लेकिन इस भी शेड्यूल के मुताबिक TEAM INDIA ‘A’ टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलेगी और फिर मुख्य टीम इंडिया के खिलाफ भी एक मैच खेलने वाली है।

इस दिग्गज को बनाया जा सकता है TEAM INDIA ‘A’ टीम का कोच

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार सहायक संपादक गौरव गुप्ता ने एक पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश कानिटकर TEAM INDIA ए दौरे पर भारत के मुख्य कोच हो सकते हैं। ऋषिकेश महाराष्ट्र क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं। इन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे मुकाबले भी खेले हैं और उनके पास कोचिंग का भी अच्छा खासा अनुभव मौजूद है।

जानिए कौन है ऋषिकेश कानितकर

ऋषिकेश कानिटकर भारतीय महिला टीम के कोच थे। जब उन्होंने एशियाई गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीता था। साल 2011 में उन्हें कोच्चि टस्कर्स केरल के सहायक कोच के रूप में भी नियुक्त किया गया था। लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी और उन्होंने गोवा और तमिलनाडु राज्य टीम की कोचिंग ले ली थी। ऋषिकेश बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज और एक उपयोगी स्पिनर भी थे। उन्होंने 1998 में इंडिपेंडेंस कप फाइनल के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ तनावपूर्ण माहौल में रन चेंजर पारी खेली थी।

ALSO READ:टेस्‍ट से संन्यास के फैसले से पलटा दुनिया का सबसे दिग्गज खिलाड़ी, Cricket के मैदान में दोबारा मचाएगा कोहराम, वापसी का किया ऐलान