IND vs ENG GAUTAM GAMBHIR
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 7 नाम फाइनल, 4 जगह के लिए 8 दावेदार, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IND vs ENG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल मैच के महज 17 दिनों बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड (England Cricket Team) में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस बार की टीम इंडिया (Team India) काफी बदली बदली नजर आने वाली है, क्योंकि इस बार टीम में रो-को नहीं है. इस बार इन खिलाड़ियों को कौन सा खिलाड़ी रिप्लेस करेगा, इसके साथ ही टीम का कप्तान कौन होगा.

इसको लेकर चयनकर्ताओं के बीच माथा-पच्ची का दौर जारी है. टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इसके साथ ही टीम में 8 नंबर पर कौन खेलने आएगा? इसमें भी पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि नंबर 8 पर को लेकर ऐसे पांच खिलाड़ी हैं, जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

IND vs ENG: नंबर 8 की रेस में ये हैं पांच खिलाड़ी

इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI की ओर से अभी तक टीम इंडिया के स्कवाड का ऐलान नहीं किया गया है हालांकि कहा जा रहा है कि टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह को भी टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

इसके अलावा केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं. इसके अलावा नंबर 3 और नंबर 4 पर शुभमन गिल और साईं सुदर्शन खेल सकते हैं. साईं सुदर्शन को आईपीएल में अच्छे प्रर्दशन का इनाम मिल सकता है. इसके अलावा नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 पर रवींद्र जडेजा और नंबर 7 पर नीतीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है.

IND vs ENG: 20 जून को चल जाएगा पता

इसके बाद बात आती है नंबर 8 की, जिसको लेकर कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ता किस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाते हैं, ये तो पहले ही टेस्ट में पता चलेगा.

IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

ALSO READ: इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट क्रिकेट में संन्यास से वापसी करेंगे विराट कोहली, प्रेमानंद महाराज की मानेंगे बात?