Team India: इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय (Team India) चयनकर्ताओं की ओर से जल्द ही टीम का ऐलान किया जाएगा, हालांकि इस टीम में इस बार युवा ब्रिगेड दिखने वाली है. इस बार संभावना जताई जा रही है कि इस बार टीम में करूण नायर (Karun Nair) को जगह मिलें.
वे आखिरी बार साल 2017 में टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे, लेकिन इसके बाद उनका टीम में चयन नहीं हुआ, लेकिन पिछले काफी समय से वो घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. बीसीसीआई (BCCI) को इस सीरीज में एक और खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.
Sai Sudharsan को मिलना चाहिए Team India में मौका
आईपीएल 2025 में सॉई सुदर्शन (Sai Sudharsan) इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इसका फायदा टीम इंडिया (Team India) को मिल सकता है. आईपीएल के अलावा साई सुदर्शन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए बल्ले से काफी रन बनाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया में सांई सुदर्शन को मौका मिलना चाहिए.
ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट में Sai Sudharsan का सफर
अगर सांई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 29 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 49 पारियां खेलते हुए 39 की औसत से 1957 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 213 रन का रहा है.
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को 20 जून से इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए जल्द ही टीम का चयन होना है. ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चार नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
ऐसे में चयनकर्ताओं के पास टीम को चुनना बड़ी मुसीबत बन गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) अब एक ही प्रारुप में खेलते हुए दिखाई देंगे. ये दोनों खिलाड़ी अब एकदिवसीय मैचों के दौरान ही देखने को मिलेंगें.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक साल 2027 के विश्वकप (ICC World Cup 2027) तक ये बल्लेबाज टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे, इसके बाद रो-को एकदिवसीय क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे.