Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ रोहित के ख़राब प्रदर्शन के बाद कयास लगाए गए रोहित टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान किया।
इस बीच भारतीय टीम (Team India) के खेमे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल माना जा रहा है की टीम इंडिया (Team India) के यह तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा के नक्शे कदम पर चलते हुए टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
विराट कोहली अब टेस्ट फ़ॉर्मेट में भी छोड़ सकते हैं Team India का साथ
इस कड़ी में सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेड गेंद क्रिकेट में अपना अहम योगदान दिया हैं। बल्कि इस प्रारूप में बेजोड़ आक्रामकता भी लाई है।
विराट कोहली (Virat Kohli) संन्यास लेने का मन बना चुके हैं और उन्होंने अपनी फैसले की जानकारी बीसीसीआई को भी दी है। जिसके बाद बोर्ड ने उनसे इस पर पुनः विचार करने का अनुरोध किया है। विराट ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं। 30 शतक और 31 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं।
रविंद्र जडेजा
इस कड़ी में दूसरा नाम की मीडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी आता है। आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट मैच की 118 पारियां खेली है।
इस दौरान वह 34.74 की औसत के साथ 3370 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने 323 विकेट भी लिए हैं। जडेजा के टेस्ट करियर में चार शतक और 22 अर्धशतक भी मौजूद है।
मोहम्मद शमी
टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वह चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें T20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलने का मौका नहीं मिल पाया, जिसके चलते उनकी टीम में वापसी तो हुई, लेकिन उनका प्रदर्शन और फॉर्म को देखकर यह कहां जा रहा है कि शमी लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा शायद ही बन पाए।
मोहम्मद शमी की फिटनेस को देखते हुए वह जल्दी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। शमी ने अब तक 64 मैच में 229 विकेट लिए हैं।
ALSO READ: केएल राहुल के सपने पर फिरा पानी, कोच गंभीर का मास्टरप्लान तैयार जायसवाल के लिए ढूंढा नया जोड़ीदार