Virat Kohli
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान तो नंबर 4 पर सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद वैसे भी फैंस सोच में पड़ गए थे, तो वहीं दूसरी ओर किंग कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इसकी जानकारी BCCI को दे दी है. चयनकर्ताओं ने विराट कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.

हालांकि विराट कोहली की ओर से अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की गई है. 20 जून से टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में क्रिकेट के दो दिग्गजों के ऐलान के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मची हुई है. अगर विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी केवल वनडे के दौरान ही देखने को मिलेगी.

Virat Kohli का टेस्ट करियर

विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9230 रन बनाए हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 254 नाबाद है.

विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अब तक कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं, तो उनके स्थान पर चार नंबर पर बल्लेबाजी कौन करने आएगा.

Virat Kohli के स्थान पर सटीक बैठेंगे श्रेयस अय्यर

इसको लेकर अभी से ही अटकलें तेज हो गई हैं. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के स्थान पर श्रेयस अय्यर बिल्कुल सटीक बैठते हैं. वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. श्रेयस अय्यर ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं.

हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए पिछला एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लेकिन अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में हैं. चयनकर्ताओं के द्वारा 20 जून से हो रहे इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल किया जा सकता है. ऐसे में विराट कोहली के स्थान पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं.

ALSO READ: टीम इंडिया के लिए अंतिम बार इंग्लैंड दौरे पर खेलते नजर आएंगे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, दोबारा भारतीय जर्सी में नहीं आएंगे नजर