IND vs ENG Team India BCCI RETIRE
टीम इंडिया के लिए अंतिम बार इंग्लैंड दौरे पर खेलते नजर आएंगे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, दोबारा भारतीय जर्सी में नहीं आएंगे नजर

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों देशों के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बता दें कि यहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के नए चक्र की शुरुआत भी हो जाएगी और भारत हर हाल में इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगा।

हालांकि इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे से पहले ही टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉरमैट से संन्यास का ऐलान कर दिया है । इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम (Team India) के दो खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड का दौरा आखिरी साबित हो सकता है।

आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे यह सीनियर खिलाड़ी

20 जून से 4 अगस्त तक टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) आमने-सामने होने वाले हैं। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) कभी भी टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है।

टीम इंडिया (Team India) एक नए कप्तान के साथ इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं, लेकिन खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब दो सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे।

Team India के लिए अंतिम दौरा कर सकते हैं शमी और जडेजा

दरअसल मोहम्मद शमी और जडेजा के लिए इंग्लैंड का यह दौरा आखिरी इसलिए साबित हो सकता है कि यह दोनों ही खिलाड़ी आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। भारत (Team India) इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करने के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

इसके बाद भारत (Team India) को अगला दौरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027-29 में करना है। इस बीच लंबा समय होने के कारण यह माना जा रहा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी उम्र को देखते हुए टीम इंडिया के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास ले सकते हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में जडेजा और शमी के आंकड़े

बात अगर भारतीय टीम के दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट आंकड़ों की करें तो जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट मैच की 118 पारियां खेली है। इस दौरान वह 34.74 की औसत के साथ 3370 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने 323 विकेट भी लिए हैं। जडेजा के टेस्ट करियर में चार शतक और 22 अर्धशतक भी मौजूद है।

वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 64 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 122 परियों के दौरान वह 27.7 की एवरेज और 50.3 के स्ट्राइक रेट के साथ 229 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 750 रंन भी बनाए हैं।

ALSO READ: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास, इंग्लैंड दौरे पर नहीं होंगे शामिल, BCCI ने लिया बड़ा फैसला