Operation Sindoor mohammed shami
Operation Sindoor पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, कह दिया दिल छूने वाली बात, सुनकर हर भारतीय को होगा गर्व

Mohammed Shami: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 27 लोगों की जान का बदला कल भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घूसकर 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया.

ऑपरेशन सिंदूर को रात 1 से 1 बजकर 30 मिनट तक अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी दुनिया को सुबह मिली, इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसमें अब एक नाम मोहम्मद शमी का भी जुड़ गया है.

Mohammed Shami ने ऑपरेशन सिंदूर पर कही ये बात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद वरुण चक्रवर्ती, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और कोच गौतम गंभीर समेत कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भारतीय सेना की तारीफ़ कर रहे हैं. अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी भारतीय सेना को लेकर दिल छू जाने वाली बात कही है. मोहम्मद शमी ने इस दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि

“भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रतिकूल परिस्थितियों को एक शक्तिशाली फतेह क्षण में बदल दिया. खतरे का सामना करते हुए उनके साहस और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया है, जय हिंद.”

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के इस पोस्ट को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. मोहम्मद शमी के इस पोस्ट को अब तक 60 हजार लोगों ने लाइक किया है.

पहलगाम हमले पर भी मोहम्मद शमी ने किया था पोस्ट

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इससे पहले पहलगाम हमले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. मोहम्मद शमी ने मृतक परिवार को श्रध्दांजलि देते हुए मृतको की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया था. मोहम्मद शमी ने इस दौरान कहा था कि

“पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस भयानक घटना में कई बेगुनाह लोगों की जान चली गई और कई परिवार उजड़ गए. ऐसी हिंसा सिर्फ लोगों को नहीं, बल्कि पूरे समाज को चोट पहुँचाती है.”

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आगे कहा था कि

“इस मुश्किल वक्त में हमें एक साथ मिलकर आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए और पीड़ितों के परिवारों के लिए दिल से सहानुभूति जतानी चाहिए. हमें शांति बनाए रखने और मजबूती से खड़े रहने का संकल्प लेना होगा. हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस दर्दनाक घटना से प्रभावित हुए हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जल्द ही न्याय और सुकून मिले.”

ALSO READ: रोहित शर्मा ने आईपीएल के बीच अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान, वजह आई सामने, खुद हिटमैन ने कही ये बात