आईपीएल 2025 के समाप्त होते ही भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. ये सीरीज 20 जून से इंग्लैंड की धरती पर खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले(लीड्स) में दूसरा टेस्ट एजबेस्टन(बर्मिंघम), तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स( लंदन), चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड(मैनचेस्टर) और पाँचवाँ टेस्ट केनिंग्टन ओवल( लंदन) में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत का एक खूंखार बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ आग उगलने के लिए तैयार है. पूरे पांच महीने के बाद इस बल्लेबाज की टीम में वापसी हो रही है.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा. पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर सामने वाली टीम को तहस नहस कर सकते हैं. टीम इंडिया का ये बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरेगा तो इंग्लैंड के गेंदबाजों में पंत का खौफ दिखाई देगा. बता दें कि पंत ने जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत के लिए अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था. ऐसे में वो पांच महीने बाद टेस्ट टीम में लौटेंगे.
जब क्रीज पर होते हैं पंत, तो गेंदबाजों में होती है दहशतः
पंत के पास तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ गजब की तकनीक है, पंत गेंदबाजों के खिलाफ हावी होकर खेलते हैं. पंत जब क्रीज पर मौजूद होते हैं तो वो गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों को रोल बेहद अहम होगा. पंत के अगर अब तक के प्रर्दशन की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 43 टेस्ट मैचों के दौरान 42.11 की औसत से 2948 रन बनाए हैं. पंत ने इस दौरान 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी-20 स्टाइल में बैटिंगः
पंत टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी-20 क्रिकेट की स्टाइल में बैटिंग करते हैं. पंत ने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया के लिए कई मैचों में जिताऊं पारियां खेली हैं. पंत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में शतकीय पारियां खेली हैं. पंत ने अभी तक टीम इंडिया की ओर से 76 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1209 रन बनाए हैं. पंत ने 21 वनडे मैचों के दौरान 871 रन बनाए हैं.