विराट और शास्त्री के युग में बर्बाद हुआ Team India के इस घातक खिलाड़ी का करियर, अब 7 साल बाद करेगा टीम में वापसी
विराट और शास्त्री के युग में बर्बाद हुआ Team India के इस घातक खिलाड़ी का करियर, अब 7 साल बाद करेगा टीम में वापसी

Team India: क्रिकेट के मैदान में कई सारे खिलाड़ी खेलते हैं। जहां कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लंबे समय तक क्रिकेट की दुनिया में राज करते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो चंद दिनों में ही मैदान से गायब हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जो कभी Team India का मुख्य अंग हुआ करते थे।

लेकिन कब रातों-रात के खिलाड़ी टीम से गायब हो गए किसी को पता नहीं चला। अब ऐसे में आईपीएल की बाद इस खिलाड़ी का नाम एक बार फिर से चर्चा में आया है। माना जा रहा है कि जल्द ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर लगभग 8 साल के बाद Team India में अपनी वापसी को दर्ज कर आएगा।

कोहली और शास्त्री की वजह से Team India में लग गया था ब्रेक

दरअसल, किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम का विश्वसनीय प्लेयर बनने के पीछे टीम के कोच और कप्तान का विश्वास होना बेहद जरूरी है। लंबे समय से Team India से बाहर चल रहे बेहतरीन बल्लेबाज करुण नायर 7 साल से दोबारा टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोबारा टीम में मौका मिल सकता है।

घरेलू क्रिकेट में बल्ले से ढाया कहर

डोमेस्टिक क्रिकेट (Team India) में करण नायर की बल्लेबाजी देखते ही बनती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिलाड़ी ने 9 मैच खेलते हुए 4 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 863 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं। हालांकि इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका रिकार्ड काफी शानदार है। उन्होंने 379.5 की औसत से 769 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक शामिल है। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया के बाद नहीं खेला टेस्ट मैच

करुण नायर अब तक Team India के लिए 6 टेस्ट मुकाबला खेल चुके हैं उनके 7 पारियों में उन्होंने 374 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है। यहां खिलाड़ी का औसत 62.33 का था। जबकि साल 2016 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2017 में खेला था। उस समय टीम की कप्तानी कोहली के हाथों में थी। तब से लेकर अब तक उन्हें एक भी मौका नहीं मिला है। हालांकि अभी भी भारत की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ी को मौका देने की बात चल रही है। लेकिन अभी तक इसकी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

ALSO READ:प्रियांश आर्या ने खा लिया इन चार ओपनर्स का करियर, अब टीम इंडिया पर राज करेगा नया ओपनर बल्लेबाज