पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने है। भारत सरकार एक्शन मोड में आकर पाकिस्तान पर कई सारे प्रतिबंध लगा चुकी है तो इसका असर अब क्रिकेट पर भी पड़ा है। जिससे यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या एशिया कप 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान भारत आएगा या नहीं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी खूब गर्मागर्मी देखने को मिली थी। जिसके चलते टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में किए थे इस साल एशिया कप भारत में होगा। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगर पाकिस्तान टीम भारत खेलने नहीं आती है तो पाक की जगह टूर्नामेंट में यह टीम बड़ी आसानी से क्वालीफाई कर लेगी।
एशिया कप 2025 में क्या होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
दरअसल 2025 एशिया कप इसी साल सितंबर में खेला जाएगा । जिसके लिए अभी तक मेजबान देश का नाम सामने नहीं आया है। हाल ही में हुए कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की तरफ एक्शन लिया है और अटारी बघा बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इसी के साथ ही भारत पाकिस्तान नागरिकों का वीजा भी रद्द कर रहा हैं। जिसको देखते हुए ये सवाल सबके मन में उठ रहा हैं।
पाकिस्तान की जगह एशिया कप में यह टीम करेगी क्वालीफाई
दरअसल ऐसा कुछ भी होता है, जिस कारण पाकिस्तान की टीम एशिया कप के लिए भारत नहीं आती है। उसकी जगह टूर्नामेंट में 9 वें नंबर पर मौजूद एशियाई टीम नेपाल अपने आप ही इसको क्वालीफाई कर लेंगे।
9वें नंबर पर मौजूद होने के कारण नेपाल इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने से रह गई थी, लेकिन पाकिस्तान के भारत ना आने पर यह टीम क्वालीफाई कर लेगी और भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
भारत को मेजबानी पड़ सकती है पाकिस्तान को भारी
दरअसल एशिया कप का आयोजन T20 फॉर्मेट में होगा। जिसमें कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान है। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। संभवत भारत पाकिस्तान का टूर्नामेंट में तीन बार मैदान पर एक दूसरे से टकराएंगे। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे।