20 जून से भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी । भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लीड्स के मैदान में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स यानी कि लंदन में जबकि चौथा टेस्ट मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड यानी कि मैनचेस्टर में और जबकि पांचवा कैनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा। जहां इस सीरीज के लिए लगभग भारतीय टीम की स्कॉट लगभग पक्की हो चुकी है। तो वही इस बीच खबर आ रही है की टीम इंडिया का यह फौलादी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में अपना डेब्यू कर सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में करेगा डेब्यू
न्यूजीलैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बाद टीम इंडिया हाल में इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी जीत को दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में भारत के लिए यह फौलादी बल्लेबाज टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है दरअसल हम बात किसी और कि नहीं बल्कि रिंकू सिंह की बात कर रहे हैं। जो शानदार मैच फिनिश करने का पूरा दम रखते हैं। इस खिलाड़ी के अंदर मैच का पैसा पलटने की भी भरपूर क्षमता है। रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि इस बात पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इंडियन प्रीमियर लीग में बटोरी थी सुर्खियां
आईपीएल 2023 में कर की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच गेंद पर पांच छक्के जड़कर न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई थी। बल्कि इस पारी के बाद रिंकू सिंह की चर्चा चारों तरफ हुई थी। इतना ही नहीं इस पारी के बाद ही उन्हें भारत के लिए T20 और वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। ऐसे में भारतीय टीम इस खिलाड़ी को टेस्ट में डेब्यू करवा सकती है।
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर
बात रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर की करें तो भारत के लिए अभी तक इस खिलाड़ी ने 33 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 42.00 की औसत के साथ 546 रन बनाए हैं। जिसमें 45 चौक के और 31 छक्के शामिल है। इसके अलावा T20 इंटरनेशनल में खिलाड़ी ने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। रिंकू सिंह दो विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं। वहीं दो वनडे माचो में 55 रन बनाने के साथ-साथ खिलाड़ी ने एक विकेट भी लिया है।